गढ़वा :
गढ़वा नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में। नवरात्रि महोत्सव और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।
इस मौक़े पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व अभिभावको के द्वारा मां दुर्गा की फोटो का माल्यार्पण कि गया । और पुष्प समर्पित की गयी। कार्यक्रम की शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा और आरती के साथ किया गया ।
कार्यकम की शुरूआत मे मां दुर्गा की पोशाक मे ( रितिका प्रिशा, तान्या गुप्ता , अमायरा, प्रज्ञा ), गणेश ( सासवत) , मां काली(रिहांशी) , राम (नैतिक ), लखन( सिद्धांत ) ,सीता की पोशाक और नवरात्रि थीम में क्लास प्री नर्सरी से प्रेप तक के बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस में आए बच्चो का स्वागत किया गया ! उसके बाद अमायरा क्लास प्रेप द्वारा आयगिरी नंदनी गाने पर डांस किया गया ।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया और डांडिया व गरवा डांस प्रस्तुत किया गया । डांडिया डांस का अभिभावको ने काफी आनंद लिये । अभिभावको व बच्चो के बीच प्रसाद वितरित किया गया .
शिक्षको ने छात्र छात्रो को संदेश दिया की दुर्गोत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत है यह उत्सव हमें सामूहिकता का संदेश देता है। यह आयोजन भारत मे आदिकाल से नारीशक्ति को एक अपरीसिम ऊर्जा मानता आया है और यह
विद्यालय के शिक्षकगण सुमित कुमार , अमित कुमार, सूरज कुमार ठाकुर, सत्य प्रकाश वर्णवाल, आलोक कुमार, सुधांशु कुमार मिश्र, कविता चौधरी, सोनी कुमारी, नेहा प्रीति, अंजलि कुमारी, सबनम खातून, सादिया खान, शशि लता, रश्मि सिन्हा, रागिनी कुमारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे।