सगमा :
प्रखण्ड के पुतुर गाँव निवासी जगदीस प्रजापति की मृत्यु से गांव में शोक की लहर ।गांव में चल रहे रामायण सीरियल किया गया स्थगित ।
मिली जानकारी कर अनुसार पुतुर गाँव निवासी 65 वर्षीय जगदीस प्रजापति कुछ दिनों से दिमागी स्थिति ठीक नहीं रहने से बीमार चल रहे थे ।
मृतक कस ईलाज चल रहा था इसी बीच गुरूवार को शाम लगभग सात बजे उनकी मृत्यु हो गए ।
इसकी खबर सुनकर पूरे गांव में सोक की लहर दौड़ पड़ा है ।
इसे देखते हुए गांव में नवरात्र को लेकर चल रहे रामायण सीरियल को स्थगित कर दिया गया है उनका अंतिम संस्कार सुबह किया जाएगा ।
मृतक के घर सन्तवान देने वालों का ताता लगा हुआ है सूचना पर पहुँचे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने सोक प्रकट करते हुए कहा कि जगदीस प्रजापति भाजपा के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता थे ।