गढ़वा : मझिआव थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी सत्येंद्र मेहता की पत्नी शांति देवी मारपीट की घटना में घायल हो गई।
इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में शांति देवी ने बताया कि अपने बटवारा के जमीन में। घर बनाकर डोर लेबल ढलाई रहे थे इसी क्रम में भसुर बच्चों मेहता डोर डोर लेबल डालने से मना कर रहा था बोला कि यह मेरा जमीन है इस पर घर मत बनो जब हमने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने टांगी से मारकर घायल कर दिया इसके बाद परिजनों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।