मझिआंव :
एक गढ़वा रेफर: थाना क्षेत्र के तलशबरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को टांगी से मारकर घायल कर दिया जिसे रेफर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक को गढ़वा स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।

जानकारी देते हुए घायल ताजुद्दीन उर्फ अब्दुल खान ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद के कारण जुलाई माह में भी मारपीट हुई थी जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है,यह मामला गुरुवार को शाम लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है। घायल ताजुद्दीन ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठा था उसी क्रम में पूर्व की झगड़ा के प्रतिशोध में आकर गांव के ही मेहंदी खान, राजा खान, जलालुद्दीन खान, इंतजार खान ,सब जहां बीबी,गुलसबा बीबी,शेख सुहैल खा सहित अन्य एक राय होकर अचानक टांगी एवं लाठी-डंडा लेकर आए तथा अचानक टूट पड़ें एवं मारपीट करना शुरू कर दिए ,जिसे जान बचाने की नीयत से दौड़कर आटा चक्की मिल के घर में घुसकर अंदर से किवाड़ बंद किया ,भागने के क्रम में भी दौड़ाकर पिटते गया।
किवाड़ में बंद हुए तब जाकर जान बचा। इस मारपिट में एक दाहिना हाथ ताजुद्दीन का टुट गया ।एवं इसकी सूचना पुलिस को दी इसी क्रम में ताजुद्दीन खान के ससुर अख्तर खां65 वर्षीय अपने खेत तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे थे तो इसी क्रम में वहां पर भीड़ देखकर रुके तो देखा कि उनकी पुत्री जो दिव्यांग है के ऊपर झपटे हुए हैं,लोग उसे बेज्जती करने के लिए आमादा हैं,मैं बचानें का प्रयास करनें लगा तो कुछ समझ पाते कि हम पर भी टुट पड़ें जिससे वे भी घायल हो गए,एवं लाडी डंडा से पिटाई करने लगे मैं भी भागकर जान बचाई।तथा फोन से सूचना थाना को दिया । त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित एवं एएस आई आलोक कुमार पूरे दलबल के साथ घुरूआ घटना स्थल पर जाकर किवाड़ खुलवाकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी था है, एक ताजुद्दीन उर्फ अब्दुल खां का दाहिना हाथ बुरी तरह से टुट गया है जिसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। इधर ही संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज करने के बाद आगे कानुनी कारवाई की जाएगी।