गढ़वा :
गढ़वा सदर प्रखंड के रांका पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त से कथित रूप से कार्यकारिणी की बैठक के नाम पर पंचायत भवन में बुलाकर पंचायत के मुखिया पतिया देवी मुखिया पति राम कलेश चौधरी तथा मुखिया पुत्र धनंजय चौधरी पर गाली गलौज करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि मुखिया एवं मुखिया पति के द्वारा हमेशा कार्यकारिणी की बैठक बगैर बुलाए अपने आवास पर ही मनरेगा योजना की स्वीकृति कागज पर देकर खुद ठेकेदारी किया जाता है ।इसी क्रम में मंगलवार को व्हाट्सएप के माध्यम से हम सभी वार्ड सदस्यों को बगैर कोई जानकारी दिए सिर्फ पंचायत भवन में आने की सूचना दिया गया।
जब वहां हम लोग पहुंचे तो पूछा कि क्यों बुलाया गया है तो मुखिया पंचायत सचिव किसी ने जानकारी बैठकी के एजेंडे की नहीं दीं। बाद में पता चला की मुखिया मुखिया पति तथा मुखिया पुत्र अपने समर्थकों के साथ कार्यकारिणी की बैठक करना चाह रहे हैं। इस पर हम लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि कार्यकारिणी की बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। जिससे मुखिया मुखिया पति मुखिया पुत्र अपने समर्थकों के साथ हम सभी वार्ड सदस्यों को गाली ग्लौज करने लगे ।उपायुक्त से शिकायत करने वाले 9 वार्ड सदस्यों में ब्रह्मदेव शहीद रजा खातून संतोष पांडे मीना देवी तेतरी देवी एवं संध्या देवी आदि वार्ड सदस्य शामिल है। वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त के नाम दिए आवेदन की प्रतिलिपि उपविकास आयुक्त तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा को भी दिया है।