मझिआंव :
जन वितरण प्रणाली के दुकानों को जांच करने आये (क्यू .सी .आई.) क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार को पिछले दिनों विरोध का सामना करना पड़ा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला गरीबों का राशन ठीक से मिल रहा है या नहीं, उनके सामने क्या समस्या उत्पन्न हो रही है, लाभुकों को अपने स्थान से लगभग 500सौ मीटर के अंदर ही लाभुकों को राशन दुकान होनी चाहिए ,ताकी लाभुकों को राशन उठाव करने में सुविधा हो सके, इसके अलावें अन्य मामले की जांच- पड़ताल की।जांच के क्रम में मझिआंव प्रखंड के नपं के मझिआंव कला के विद्या स्वयं सहायता समूह, गहीड़ी के बलराम मेहता जनवितरण प्रणाली की दुकान,आमर में विनोद पांडेय की दुकान एवं कांडी प्रखंड के चचरीया जनवितरण प्रणाली के दुकान सहित अन्य दुकानों की जांच की गई।
जिसमें मंडरा में डीलर का गोदाम की भी जांच किया गया ।इस दौरान लाभुको के द्वारा लगभग 5 से 7 माह का राशन नहीं मिलने ,राशन गोदाम में सात माह से रखा हुआ सड़ रहा है , परन्तु हम सभी लाभूक भुख से बेहाल हैं,डीलर संदीप उपाध्याय के द्वारा राशन की घोटाला तथा धोती साड़ी भी नहीं दिया गया है। झिसमे टीम के कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार के द्वारा उक्त गोदाम को खोलने के लिए चाबी की मांग की, परंतु जन वितरण प्रणाली के दुकानदार संदीप कुमार उपाध्याय के द्वारा उक्त स्थल पर नाहीं चाबी भेजी गई और नाही वें स्वयं जा सकें। जिससे ग्रामीणों ने काफी बवाल मचाया तथा उक्त लोगों के द्वारा मांग की गई कि हम सभी उपायुक्त कार्यालय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर थक गए परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, तथा फिर पुनः उसी आरोपी डीलर के यहां ग्राम मंडरा के सभी लाभुकों का राशन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा चचरीया गांव में भेज दिया गया ।
वे सभी अपने ही गांव मंडरा में ही मां दुर्गे स्वयं सहायता समूह की दुकान से राशन लेने की मांग की,अन्यथा चचरीया गांव में राशन लेने जानें पर मारपिट की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।इधर इस संबंध में कांडी बीडीओ ललित सिंह से मोबाइल नंबर 8102225905 पर संपर्क करने पर बात नहीं हो सकी ।
बरडीहा बीडीओ ने सुखनदी डीलर पर कराई प्राथमिकी दर्ज: जन वितरण प्रणाली में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार लाभुकों कों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशन में भारी घोटाला किया जा रहा है। जिसमें जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि रजवार ने बताईं की बरडीहा प्रखंड के सूखनदी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उमेश रजवार के खिलाफ लाभुकों के द्वारा लिखित आवेदन देकर काफी हंगामा बीते दिनों बलौक परिसर में किया गया था ,जिसे जांचों उपरांत डीलर पर प्राथमिकी दर्ज बरडीहा थाना में कराई दी गई।
तथा निलंबित करने के लिए अनुशंसा कर जिला में भेज दिया गया है। साथ ही बीडीओ सह एम ओ ने यह भी बतायीं की प्रखंड क्षेत्र में किसी भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा गरीब लाभुकों के साथ राशन में कटौती नहीं करने दिया जाएगा ,तथा पकड़े जाने पर जांचो उपरांत उस पर सख्त- से -सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीलर अगर नहीं चेतते हैं हैं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इधर ही संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है।