भवनाथपुर : अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चन्दन कियारी (बोकारो) के लोकप्रिय बिधायक अमर कुमार बाउरी को भाजपा केन्द्रीय व राज्य नेतृत्व द्वारा बिधान मण्डल नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने के खुसी में भवनाथपुर के लोकप्रिय विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर कार्यकर्ताओं का बैठक आहुत कर अमर कु0बाउरी को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है कि इस देश के दलितों को सम्मान करती है और सम्मान देती है उदाहरण के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिद हैं भारतीय जनता पार्टी परिवार की पार्टी नहीं है भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी है जो अमर कुमार बाउरी जैसा दलित के बेटा को झारखंड विधानसभा के बिधान मण्डल के नेता चयन किया है जो दलित समाज के लिए गौरव की बात है दलित समाज का बिस्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है आज इण्डिया गठबंधन हेमन्त सरकार में एक भी दलित समाज का मंत्री नहीं हैं जो निंदनीय है वैसे लोगों को दलित समाज का भोट लेने और बात करने का अधिकार नहीं है आनेवाला लोकसभा चुनाव में में इनको परिणाम भुगतना होगा बधाई देनेवालों में जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी जिला मंत्री बबलु पटवा भगत दयाननद यादव,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री उपेंद्र दास, मनोज पहाड़िया,अनिल कुमार चौबे, संजय कुमार यादव राजा सिंह धननजय कुमार सिंह, रामकृपाल द्विवेदी, विक्रांत सिंह, रामकेवल पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता,पुष्प रंजन, दिनेश राम राजेश बैठा,बिनोद कुमार सिंह अधिवक्ता मृतुन्जय तिवारी,मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,संध्याकर विश्वकर्मा ,दिलीप यादव,बिभूती भूषण चौबे,सुनिल सिंह,सुनिल रवि,धनन्जय कुमार,मनोज कुमार सिंह खरवार,मंगल यादव,बलजीत सोनी, अशोक सेठ,सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शुभारंभ
कर्पूरी चौक के पीएनबी बैंक के समीप मंगलवार को हेल्थ मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ किया गया। इसका उद्वघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास ने फीता काटकर किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि यहाँ हेल्थ मेडिकल एजेंसी खुलने से आस पास सहित अन्य प्रखंड के मरीजो को भी सभी प्रकार दवाईयों की खरीदारी करने में काफी सहूलियत मिलेगी। कहाँ कि लोगो को अब दवा लेने के लिए गढ़वा या अन्य शहरो में जाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस एजेंसी में रांची, पटना व बनारस के चिकित्सको द्वारा लिखी गयी दवाईयां भी आसानी से मिल जायेगी। इस मौके पर सीएचसी के डॉ. गुप्तेश्वर प्रसाद, अरुण लकड़ा, अनूप गुप्ता, सीपी यादव, कमलेश प्रसाद गुप्ता सहित लोग उपस्थित थे।
नेहरू युवा केंद्र
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा द्वारा ब्लॉक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा सिंदुरिया में कलश यात्रा एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि जिला परिषद रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी नन्दन जी राम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक एवं बीडीसी पति प्रदीप गुप्ता उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी सहायक शिक्षक रामनंदन बैठा राकेश चौबे उदय गुप्ता तथा युवा क्लब सिंदुरिया के अध्यक्ष विकास वियार एवं क्लब के सदस्य उपेंद्र,जितेंद्र अरविंद पप्पू रौशन धर्मेंद्र ओमप्रकाश अजय हंसराज ददुली साह एव ग्रामीण उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा
भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने मंगलवार को बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर के छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियम ,साईबर क्राइम व डायन भूत कुप्रथा से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर रामेश्वर उपाध्याय ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। हमारा जीवन अमूल्य है इसको क्षण भरके लापरवाही से आज लोग अपनी जान गंवा दे रहे है,कहा कि जब भी पिता,भाई या अपने करीबी लोग बाइक चलाते है तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे,कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे,हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे।
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना चाहिए। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करने के चलते होती हैं। जिसके कारण लोंगो को आर्थिक मानसिक परेशानी भी हो जाती है । इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए 100 नम्बर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे 108 एम्बुलेंस को कॉल करे व एक अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।वही डायन भूत कुप्रथा के बारे में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोग अशिक्षा व अंध विश्वास में पड़कर एक दूसरे को नुकसान के साथ साथ जघन्य हत्या तक करने को आतुर है डायन भुत सिर्फ एक अंध विश्वास है ।
किसी को अगर बीमारी है तो उसका उपचार कराये नकी ओझागुनि के चक्र में पड़कर एक दूसरे पर आरोप लगाकर लड़ाई झगड़े करें सरकार के द्वारा भी डायन भूत कुप्रथा को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार व नुक्कड़ सभा की जा रही है। साइबर क्राईम की आजकल हो रही घटना में लोग लोभ में आकर अज्ञात नम्बर से आये फोन से झांसे में आ रहे है जिससे बिना जानकारी के लॉटरी या सरकारी पैसा देने का प्रलोभन देकर ओटीपी मांगकर आपके खाते से पैसा निकासी कर लेता है जिससे लोंगो को झूठे प्रलोभन के बजाय ईमानदारी से कमाया पैसा लूटा रहे है जिससे भी बचना है।आप सभी छात्राओं अभी से ही अपने घरों व आसपास के लोंगो को इसके प्रति प्रचार प्रसार कर लोंगो को जागरूक करें।