बिशुनपुरा :
जय भवानी संघ दुर्गा पूजा कमिटी कमता के द्वारा शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में सैकड़ो महिला श्रद्धालु शामिल थी।
यह कलश यात्रा अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर कमता से चलकर पिपरी खुर्द और टाड़ी टोला होते हुए होते हुए पपरवा धाम छोटी जलाशय पर पहुची, जहाँ बैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवाया गया।
श्रद्धालु कलश में जलभर कर पुनः कमता अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर पहुंचे, जहाँ आचार्य श्री राजु पांडेय के द्वारा कलश स्थापना करवायी गयी।
कलश स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन नवदुर्गा की पहली स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा शुरू किया गया।
गाजे बाजे के साथ निकाली गयी सामिल श्रद्धालुओ ने माता रानी की जयकारा लगाते चल रहे थे।
जय भवानी संघ कमता के द्वारा अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर की पूजा नवरात्रि के अवसर पर लगातार कई वर्षो से उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
कमिटी के लोग मंदिर को फूल,माला लाइट से आकर्षक ढंग से सजावट कर माता की पूजा करते है।
वहीं अष्टमी को कन्या पूजन एवम नवमी को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है।
कलश यात्रा में मंदिर कमिटी सह जय भवानी संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, उर्फ मुनु सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजु सिंह, राघवेंद्र सिंह, सिलवंत सिंह, हेमंत सिंह, अभिषेक सिंह, सूरज सिंह, पिरियरंजन सिंह, टिंकू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चमन सिंह सहित कयी श्रद्धालु सामिल थे।