सगमा : सगमा,गढ़वा
बीलासपुर बसस्टैंड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ हुआ घायल ।गंभीर स्थिति को देखते हुए डालटनगंज भेज गया ।
मिली जानकारी के अनुसार गंगटी गांव निवासी अयोध्या चन्द्रवंसी प्रतिदिन की तरह घर से ठेला लेकर बसस्टैंड पर समोसा पकोड़ी की दुकान लगाने एनएच 75 से गुजर रहे थे इसी बीच पीछे की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैकर ने धाका मारकर फरार हो गया ।
इस घटना के बाद आस पास के लोगो ने बीलासपुर बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया ।
प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने डालटनगंज ले गए ।