मेराल :
एआईएमआईएम के गढ़वा रंका विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एम एन खान ने रविवार को मेराल प्रखंड के पेसका गांव निवासी नेत्रहीन महिला मंजू देवी एवं लकवा से ग्रसित पति कृष्णा ठाकुर को उनके घर पहुंच एक माह का राशन उपलब्ध कराते हुए नगद रुपए दिया।
एम एन खान ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिला की पेस्का गांव निवासी मंजू देवी तथा उनके पति कृष्णा ठाकुर आर्थिक एवं शारीरिक रूप से लाचार हैं दोनों पति-पत्नी एक नेत्रहीन दूसरा लकवा से ग्रसित है साथ ही उनके पास मकान का भी अभाव है एक रूम में अपना जीवन बसर करने पर मजबूर है जिस रूम में रहते हैं उसी रूम में अपना गाय बकरी भी रखते है कृष्ण ठाकुर ने स्थानीय मुखिया से मदद के लिए अनुरोध किया लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हो पाया, साथ ही स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को भी अपने समस्या को लेकर मिला मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया आवास के लिए अनुशंसा भी किया गया लेकिन अभी तक इन तक कोई मदद नहीं पहुंच पाया।
उन्होंने कहा कि कृष्ण ठाकुर और उनके पत्नी मंजू देवी के समस्या को लेकर गढ़वा उपायुक्त से मिलेंगे इनकी सारी समस्या से उपायुक्त महोदय को अवगत कराते हुए अंबेडकर आवास दिलवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिला सचिव रमजान अंसारी जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान अंसारी वरिष्ठ नेता शाह मोहम्मद अंसारी जिला युवा अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी प्रखंड अध्यक्ष फारूक अंसारी गुलवास अंसारी सदर, कल्याणपुर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार अंसारी चामा पंचायत अध्यक्ष इलाही अंसारी निजामुद्दीन अंसारी एजाज अंसारी यासीन खान इस्तखार अंसारी आदि उपस्थित थे।