सगमा :
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा के साथ पूरे प्रखण्ड छेत्र या देवी सर्वभुतेषु की गूंज से वातवरण में भक्ति रस निकल रहा है ।
गौरतलब है कि प्रखण्ड के विभिन्न गाँव मे स्थित सार्वजनिक स्थलों पर कलस यात्रा निकालकर कलस स्थापित किया गया ।
इस क्रम में बीरबल गांव में सूर्यमंदिर परिसर से विशाल कलस यात्रा के साथ जुलूस की शक्ल में मलिया नदी से अभिमंत्रित जल लेकर कलस अस्थापित किया गया ।
श्री राम सेवा समिति के बैनर तले निकले विशाल जुलूस में सैकडों महिला पुरुष समिल थे ।
जिसमे मुख्यरूप से प्रखण्ड प्रमुख अजय साह बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा आरएसएस के खंड कार्यवाहक रामजन्म गुप्ता कृष्णा गुप्ता गोपाल विष्वकर्मा दिनेश यादव दीनानाथ साह कमेस्वर गुप्ता मनिसंकर विष्वकर्मा निरंजन यादव राहुल ठाकुर बलराम ठाकुर सीताराम रवानी श्रीकान्त चन्द्रवंसी विकास यादव बलेस्वर यादव भोगनाथ प्रसाद राममनोज मिश्रा नंदकिसोर गुप्ता रविन्द्र विष्वकर्मा दीपू यादव का नाम शामिल है ।