खरौंधी : करमा एवं मोहर्रम का पर्व कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग अपने अपने घरों में शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परंपरागत तरीके से मनाएं।
इधर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार पासवान एसआई सदानंद कुमार पुलिस कर्मियों के साथ सभी पंचायत में घूम - घूम कर मुहर्रम पर ऐतिहात बरतते हुए सुरक्षा का जायजा लिया। शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार पासवान ने मुस्लिम भाइयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर इसी तरह से हमारे देश को सहयोग मिलता रहे तो कोरोना जैसी खतरनाक वायरस से जंग जीतने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हम सभी सरकार के साथ हैं।
हम कोरोना नामक वायरस को अपने देश से खत्म करके रहेंगे चाहे हमको इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
जबकि बैजू उराँव ने बताया कि हम सभी करमा पूजा अपने घर पर ही रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाएं।