मेराल : भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति जिला इकाई गढ़वा के निर्देश पर मेराल समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ रविवार के प्रातः किस्मती कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रांगण में किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पतंजलि के राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह, सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, कॉलेज की प्रिंसिपल किंजल सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में रासबिहारी तिवारी द्वारा आसन, प्राणायाम के दर्जनों अभ्यास के साथ-साथ उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उज्जाई सहित अन्य कोई आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर रासबिहारी तिवारी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विद्या है, जो जीवन जीने की कला है। डॉ अनिल साह ने कहा कि आज के लाइफस्टाइल में स्वस्थ रहने के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना जरूरी है। उन्होंने मेराल तथा आसपास के गांव के लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील किया। मुखिया रामसागर महतो ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है। समिति के प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा ने कहा कि आज शुगर, बीपी, कैंसर आम बीमारी का रूप लेता जा रहा है, जिसे योग प्राणायाम से ठीक ही नहीं बल्कि बीमारी को भगाया जा सकता है। शिविर में मुख्य रूप से डॉ लालमोहन, प्रखंड सह प्रभारी रविंद्र प्रसाद गुप्ता, योग शिक्षक बीजेश्वर प्रजापति, दिवाकर साह, धर्मेंद्र मेहता, बिनेश मेहता, रामाकांत प्रसाद आदि शामिल थे।