गढ़वा :
गढ़वा -रंका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रंका थाना मोड़ मेन रोड हीरो शोरूम के सामने *रज़वी आयुर्वेदिक एंड यूनानी दवाखाना प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी के अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पे उपस्थित मुख्य अतिथि AIMIM के प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी सह गढ़वा -रंका विधानसभा प्रभारी डॉक्टर एम. एन. खान व Drx Moulana Hadisulquadri Quadri के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित AIMIM जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार , जिला महासचिव हाजी नसीरुद्दीन साहब, जिला कोषाध्यक्ष इफ्तेखार आलम, राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के जिला सचिव आदम अंसारी जी, AIMIM के प्रखंड कोषाध्यक्ष जहांगीर आलम जी, प्रखंड युवाध्यक्ष खुशदिल अंसारी, प्रखंड महासचिव मोबिन अंसारी जी, कल्याणपुर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार अंसारी जी, अकबर अंसारी सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
व इलाकाई उलमा ए केराम हज़रत मौलाना मुफ्ती महमूद आलम मिस्बाही, हज़रत मौलाना असगर अली मिस्बाही, हज़रत मौलाना महमूद मजहर मिस्बाही, हज़रत हाफिज व करी अब्दुलहलिम साहब, हज़रत हाफिज खालिद साहब, हज़रत हाफिज रियाजुद्दीन साहब, मौलाना हैसियत राजा, हाफिज मुस्लिम राजा, व अन्य लोग उपस्थित रहे।
गढ़वा लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन के द्वारा लायन सेवा सप्ताह के तहत डेंगू बीमारी से बचाव से सम्बंधित परचा का वितरण छठ घाट स्तिथ सब्जी मंडी मे किया गया और बचाव क़ी जानकारी भी लोगो को दी गई कार्यक्रम के चेयरमैन लायन डॉ कुमार निशांत सिंह और लायन अमित केशरी थे कार्यक्रम मे अध्यक्ष विजय सोनी, पूर्व जोन चेयरमैन हर्ष अग्रवाल, विनय कश्यप, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, जय शंकर ब्रेजियर, संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
[07/10, 5:44 pm] Sanjay Yadav: गढ़वा : दंपती के झगड़े के बाद ससुराल से मिली धमकी से आहत होकर युवक ने सल्फास खाकर जान दे दिया। मृतक विनय यादव 25 वर्ष पिता बालेश्वर यादव पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जमारी गांव का रहनेवाला था।
सल्फास खाने के बाद गंभीर हालत में उसके स्वजनों ने गढ़वा सदर अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विनय यादव की शादी दो वर्ष पूर्व पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के निवासी भोला यादव की पुत्री इंदु देवी के साथ हुआ था। दंपती को एक पुत्र है। मृतक की मां सरिता देवी के अनुसार विनय एवं इंदु देवी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इंदु देवी परिवार से हिस्सा लेकर अलग रहना चाहती थी। जबकि विनय यादव ने छोटा भाई की शादी होने तक परिवार से अलग नहीं होना चाहता था। वहीं विनय यादव के ससुराल के लोग भी विनय यादव पर परिवार से अलग होकर रहने का दबाव दे रहे थे। बताया गया कि शनिवार को इंदु देवी व विनय यादव के बीच झगड़ा हुआ था।
इसकी जानकारी मिलने पर इंदु देवी के भाई आदित्य यादव ने मोबाइल फोन पर विनय यादव को धमकी दिया था कि वह बाहर में है, आने के बाद उससे निपट लेगा। बताया गया कि इससे तनाव में आकर विनय यादव ने सल्फास खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो उसे गढ़वा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर, विनय यादव की मौत की सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया।
खबर सदर अस्पताल से
गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे गांव निवासी अकबर अंसारी का पुत्र अरहम अंसारी मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हो गया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अरहम हम अंसारी अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार कर भाग गया इसके बाद परिजनों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है
गढ़वा चिनिया थाना क्षेत्र के राजबाश गांव निवासी रामसेवक कोरवा मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया है उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामसेवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिनिया आ रहा था इसी बीच मसरा के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद परिजनों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव निवासी सलीम अंसारी के पत्नी नजमा बीवी को सांप काटने से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नजमा बीवी बकरी चरा रही थी। इसी बीच अचानक सांप पैर से दब गया जिसके बाद वह डस दिया इसके बाद स्वजनों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।