whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24884823
Loading...


पढ़े खबर:गढ़वा, श्री बंशीधर नगर,भवनाथपुर व मझिआंव से

location_on गढ़वा access_time 05-Oct-23, 08:07 PM visibility 674
Share



पढ़े खबर:गढ़वा, श्री बंशीधर नगर,भवनाथपुर व मझिआंव से


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वामी जी से यज्ञ को लेकर विस्तृत चर्चा की। यहां बताते चलें कि जीयर स्वामी जी महाराज पाल्हे जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर चातुर्मास व्रत में हैं। 23 अक्टूबर को जलयात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा। 27 अक्टूबर को धर्म सम्मेलन होगा। 28 अक्टूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। पूर्व सीएम श्री मरांडी ने कहा कि यज्ञ को लेकर यहां बेहतर व्यवस्था की गई है। पूरा माहौल भक्तिमय है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो यज्ञ में भी वे जरूर आयेंगे। उस मौके पर यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम श्री मरांडी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही, भाजपा नेता बालमुकुंद सहाय, ओमप्रकाश केसरी, अमित तिवारी, प्रफुल्ल सिंह, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडेय, सचिव अनीश शुक्ला, उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, मथुरा राम, उपसचिव कैप्टन सुनील कुमार चौबे, उमेश शुक्ला, राकेश चौबे, गुडु शुक्ला, राजू सिंह, शिवकुमार पांडेय, राजेन्द्र गुप्ता, विजय केसरी, प्रदीप शुक्ला, नवनीत शुक्ला, श्यामलाल मेहता समेत समिति के कई अन्य लोग उपस्थित थे। गढ़वा 5 अक्टूबर गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल गढ़वा जिला उपायुक्तश शेखर जमुआर से मुलाकात किया गया रमकंडा प्रखंड कार्यालय पर आज लगातार 26 दिनों से रुक्मणी कुंवर पति स्वर्गीय ब्रह्मदेव भुइया नाम की एक महिला अंचल कार्यालय के समक्ष रमकंडा में बैठी हुई है जिसके जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का काम बिहारी राम के द्वारा किया जा रहा है इस मामले को लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी रमकंडा सर्किल ऑफिसर रमकंडा थाना प्रभारी रमकंडा से मिला गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा रमकंड में इस महिला को आश्वासन दिया गया था कि आपकी लड़ाई विभिन्न राजनीतिक दल के लोग लड़ने का काम करेंगे और आपको न्याय दिलाने का काम करेंगे जिसके अंतर्गत सभी विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग गढ़वा उपायुक्त से मिलकर उसे महिला की जिस पर वह जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है सारी समस्या से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जन संग्राम मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक पाल , जन संग्राम मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष रमकंडा सुरेंद्र राम, कार्यालय प्रभारी जन संग्राम मोर्चा रामकंडा मुन्ना राम, एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक ,जिला उपाध्यक्ष आशिक मंसूरी,पीपीआईडी मनोज रवि, मूल निवासी संघ के जिला सचिव चंदन कुमार, जिला सचिव बीएसपी शिव शंकर मेहता, भारतीय समाजवादी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष याकूब इकबाल इत्यादि लोगों ने शेखर जमुवार सब से मुलाकात कर उसे महिला के पक्ष में अपनी बात को रखने का काम किया अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से घर मे महूवा शराब चुवाने के सूचना पर छापेमारी कर 80 किलो जावा को विनष्ट कर दिया ।
साथ ही कड़ी चेतावनी देकर आरोपी को छोड़ा दिया थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी वेक्ति अगर अपने गांव घर मे अवैध महूवा शराब बनाता है तो जनता पुलिस को सूचित करें उसके विरुद्ध नियम संगत कड़ी करवाई की जाएगी ।यह अभियान पुलिस का लगातार जारी रहेगा ।इस मौके पर थाना के एस आई प्रभु मेहता व पुलिस बल सामिल थे प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल में गुरुवार को आजीविका महिला संगठन का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस वार्षिक आमसभा में वर्ष 2022-23 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पार्षद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया बेबी देवी, तथा जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिप सदस्य रंजनी शर्मा ने महिला समूह से जुडी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जब गाँव की महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तभी राज्य और देश आत्मनिर्भर होगा। कहा कि नारी शक्ति परिवार, समाज एवं देश की शक्ति है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आजीविका सखी मंडल से जुड़ते हुए स्वरोजगार अपनाने की अपील की। वहीँ अन्य वक्ताओं ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आजीविका सखी मंडल के सदस्य अपनी बेहतर कार्य कुशलता से नित्य नए स्वरोजगार अपनाकर अपने घर और समाज को बेहतर दिशा देने में लगी हुई है। कार्यक्रम का संचालन मरवारी उरांव ने की। इस मौके पर जेएसएलपीएस एफटीसी चेतनाथ, सीसी मनोज, विष्णु, पुष्पा कुमारी, रंजीता कुजूर, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, रोशनलाल जायसवाल, समेत संगठन से जुड़ी सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी।
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गुरुवार को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पँचायत कएलान झुरहि टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियम ,साईबर क्राइम व डायन भूत कुप्रथा ,ऊर्जा संरक्षण के साथ साथ विषयवार संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर रामेश्वर उपाध्याय ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। हमारा जीवन अमूल्य है इसको क्षण भरके लापरवाही से आज लोग अपनी जान गंवा दे रहे है,कहा कि जब भी पिता,भाई या अपने करीबी लोग बाइक चलाते है तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे,कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना चाहिए। कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करने के चलते होती हैं। ।पुलिस अगर आपकी गाड़ी पकड़ती है तो आपको चालान के रूप में आर्थिक नुकसान के साथ साथ मानसिक परेशानी भी होती होगी। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए 100 नम्बर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे 108 एम्बुलेंस को कॉल करे व एक अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।
वही डायन भूत कुप्रथा के बारे में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में लोग अशिक्षा व अंध विश्वास में पड़कर एक दूसरे को नुकसान के साथ साथ जघन्य हत्या तक करने को आतुर है डायन भुत सिर्फ एक अंध विश्वास है ।किसी को अगर बीमारी है तो उसका उपचार कराये नकी ओझागुनि के चक्र में पड़कर एक दूसरे पर आरोप लगाकर लड़ाई झगड़े करें सरकार के द्वारा भी डायन भूत कुप्रथा को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार व नुक्कड़ सभा की जा रही है। साइबर क्राईम की आजकल हो रही घटना में लोग लोभ में आकर अज्ञात नम्बर से आये फोन से झांसे में आ रहे है जिससे बिना जानकारी के लॉटरी या सरकारी पैसा देने का प्रलोभन देकर ओटीपी मांगकर आपके खाते से पैसा निकासी कर लेता है जिससे लोंगो को झूठे प्रलोभन के बजाय ईमानदारी से कमाया पैसा लूटा रहे है जिससे भी बचना है।
आप सभी छात्राओं अभी से ही अपने घरों व आसपास के लोंगो को इसके प्रति प्रचार प्रसार कर लोंगो को जागरूक करें। ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित विषय पर कहा कि बिजली है सकती इसे वेयर्थ न गवाएं जितनी जरूरत हो उतनी जलाएं ।ऊर्जा को जितना अधिक से अधिक संरक्षित करेंगे आने वाली पीढ़ी को इससे फायदा के साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी ।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ,व छात्र उपस्थित थे । कांडी कस्तूरबा की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: कांडी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा की मृत्यु संध्यासपद स्थिति में हो गई। जानकारी देते हुए मृत क छात्रा किरन की मां संगीता देवी ने बताई कि मेरी बेटी किरन वर्ग नवम की छात्रा है ,जिसका उम्र लगभग 15 वर्ष है ।
वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांडी में अध्ययन रत थी,छात्रा मोखापी गांव निवासी रविंद्र कुमार रवि की पुत्री है। मृतका छात्रा किरण की मां का नाम है संगीता देवी ने बताई की कस्तूरबा स्कूल के ही एक छात्र के द्वारा इस स्कूल के गार्ड के मोबाइल के द्वारा गुरुवार को सुबह सूचना दी गई कि उसकी बेटी किरण की तबीयत खराब है। तथा वह बुधवार के रात्रि में खाना भी नहीं खाई थी और वह बेहोश हो गई थी इसके बावजूद भी उक्त स्कूल की वार्डन के द्वारा सूचना नहीं दी गई।स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोई सूचना हम लोगों को नहीं दी गई। हम लोग कस्तूरबा स्कूल पहुंचकर अपनी बेटी को घर ले आए। तथा अपनी बेटी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां ओपीडी में इलाज कर रहे हैं डॉक्टर कविता वर्मा ने बताई कि उक्त छात्रा की मृत्यु अस्पताल लाने से पूर्व ही हो चुकी थी।
इसकी सूचना मझिआंव थाना को दी गई,जिसे रेफ़रल अस्पताल में पहुंचकर छात्र किरण की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। इधर अपनी बेटी की मृत्यु की सदमे में मां संगीता देवी रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं। इधर ही संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता के द्वारा समाचार लिखे जाने तक कस्तूरबा विद्यालय कांडी पहुंचकर जांच पड़ताल गुप्त स्कूल के छात्राओं से करने के बाद उन्होंने बताया कि छात्राओं के द्वारा बताया गया कि छात्र किरण कुमारी की तबीयत अचानक रात्रि लगभग 12:00 बजे खराब हो गई इसके बाद गार्डन के द्वारा गुरुवार को लगभग 4:00 बजे परिजन को सूचना दी गई इसके बाद 9:00 बजे उसके परिजन को आने के बाद वह उसे ले गए, इसके बाद क्या हुआ वह नहीं बता सकते हैं।
जबकि मृतका छात्रा की मां का कहना है कि वार्ड में चंद्रावती सिंह के द्वारा लापरवाही की गई स्कूल के गार्ड के मोबाइल के द्वारा किरन की सहेलियों के द्वारा खबर दी गई। इधर ही संबंध में वार्डन चंद्रावती सिंह से मोबाइल संख्या 7782 928800 संपर्क करने पर मोबाइल बंद बताया घायल केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर गांव में फसल चराने के विवाद को लेकर बड़े भाई ने लाठी-डंडे से छोटे भाई बृजाभार चौधरी की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास की देखरेख में इलाज चल रहा है। घायलावस्था में बृजाभार चौधरी ने बताया कि हम सोन के किनारे खेत पर गये थे,तभी मेटे बड़े भाई रामप्रीत चौधरी,भतीजा संतोष और इंतोष चौधरी तथा बहु राधिका देवी सभी ने मिलकर मुझे अकेला पाकर मवेशी से फसल चराने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत केतार थाना में कर दी भाजपा में हुए शामिल झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष सह भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने बंशीधर नगर में गुरुवार को आयोजित भाजपा के संकल्प यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, एवं भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही के समक्ष भाजपा में सामिल हुए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चन्दन कुमार ठाकुर को माला पहना कर पार्टी में सामिल किया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का लातदाग में किया गया भव्य स्वागत मेराल बंशीधर नगर से लौटने के क्रम में लातदाग बी एड कॉलेज के पास पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।
श्री मरांडी का स्वागत के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोग फूलमाला लिए, बाजे गाजे के साथ घंटों तक प्रतीक्षा करते रहे। जैसे ही बाबूलाल मरांडी का काफिला स्वागत स्थल पर पहुंचा पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष गिरेन्द्र पांडे राजकुमार मद्धेशिया, संजय कांस्यकार,राजू सिंह, गंगा लाल अग्रवाल वीरेंद्र नाथ तिवारी अवध किशोर सिंह अशोक गुप्ता धर्मराज दुबे,ललनी यादव, हरे कृष्णा मेहता बबलू सिंह विजय प्रसाद आदि लोगों ने फूल माला देकर श्री मरांडी का स्वागत किया। उत्साहित भीड़ को देखकर बाबूलाल मरांडी ने गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर सभा स्थल पर उपस्थित जनसमुह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि लातदाग गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र का पहला गांव है, इसलिए बाबूलाल मरांडी का स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में नई ऊर्जा तथा जोश का संचार हो सके। उन्होंने बताया कि मेराल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ तिवारी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मांग गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव के लुबलईया टोला में मजदूरी करने वाली एक महिला को कर्ज मांगने पर दो महिलाओं ने नंगा कर दौड़ा दौड़ा कर पिटे जाने के मामले अब तुल पकड़ लिया है। घटना 27 सितंबर बुधवार की है। गुरुवार को पीड़िता के भसुर ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मामला उस समय प्रकाश में आया जब घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस महिला को नंगा कर पिटे जाने की बात से इनकार कर रही पुलिस का कहना है कि पिटाई के दौरान महिला के कपड़े फट गए थे। उसे नंगा कर नहीं पीटा गया है। उक्त मामले में प्रजापति समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा महिला थाना गढ़वा शहर थाना गढ़वा को आवेदन देकर उक्त मामले में आरोपियों की विरोध से जल्द गिरफ्तारी व कार्रवाई करने का मांग किया था। उक्त आवेदन में कहा गया है को इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परन्तु अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है। जिस प्रकार पुलिस प्रशासन इस मामले मे ढीला ढाला रवैया दिखा रही है।
जिसे लेकर गुरुवार को आकर्षित प्रजापति समन्वय समिति के लोगों ने सड़क पर उतरकर जाम कर दिया। जाम लगभग 2 घंटे तक रहा। शहर जाम होने के कारण कई वाहन कई एंबुलेंस जाम में 2 घंटे तक फंसे रहे। आक्रोशित लोगों का कहना था। कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने में असमर्थ है। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने शहर के रंका मोड पर लगभग पांच सो की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर 2 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण शहर के यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। घटना के सूचना मिलने के 2 घंटे के बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव थाना प्रभारी के कै साहू घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया।
की जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उसके बाद आक्रोशित लोग जाम को समाप्त किया। साथ ही साथ आक्रोशित लोगों का कहना था कि अवध कुमार यादव का अखबार बयान में जो उन्होंने बोला था। कि महिला को निर्वस्त्र कर कर नहीं पीटा गया है। अगर एसडीपीओ आकर पुनः घटना की पूर्ण जानकारी नहीं देते हैं। तब तक सड़क को जाम रखेंगे। एसडीपीओ मामले को सही बताते हुए लोगों को अस्वस्थ किया। कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार होगी। घटना निंदनीय है। इस शर्मसार घटना करने वाले के विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर समाज के अविनाश देव, योगेंद्र प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#3
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#4
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM

#5
होटल में संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा, तीन मुख्य आरोपी जेल भेजे गए

location_on गढ़वा
access_time 03-Jun-25, 08:30 PM


Latest News

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गढ़वा में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई व माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 11:18 PM

गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:59 PM

देशभक्ति के रंग में रंगा जीएन कॉन्वेंट स्कूल – तिरंगे की निर्माण यात्रा पर परिचर्चा एवं प्रदर्शन

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:56 PM

शहीदों का स्मरण हमारी परंपरा : 172 बटालियन सीआरपीएफ ने शहीद आशीष कुमार तिवारी को दी श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:14 PM

शिक्षक प्रशिक्षण से ही संभव है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : मदन प्रसाद केशरी

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:10 PM

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा में द्वितीय आवधिक मूल्यांकन (PA-II) का परिणाम घोषित, अभिभावकों ने जताया संतोष

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:04 PM

केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा का प्रेरणादायी समाजसेवा कार्य — हिमेश केसरी ने किया रक्तदान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:01 PM

गढ़वा डाक जीवन बीमा ने रचा कीर्तिमान, एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरा कर मनाया जश्न

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 09:57 PM

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार का फूंका पुतला

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 06:54 PM

कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन, पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 05:40 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play