मझिआंव :
थाना क्षेत्र के तलशबरिया गांव निवासी शैला बीबी के द्वारा उपायुक्त को आवेदन देकर अंचल पदाधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि मैं तलशबरिया गांव निवासी ताजुद्दीन खान की पत्नी सैला बी बी खाता नंबर 122 एवं प्लॉट नंबर 920 के रकबा लगभग 6:30 डिसमिल मेरे खरीदी का जमीन है, जिसमें मझिआंव अंचल पदाधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा मेरे विरोधी से मिलकर उक्त हमारी जमीन को बलपूवॅक बाज -बरदस्ती खूंटा गड़ी गलत तरीके से मापी करा रहे हैं,तथा मना करने पर वे पुलिस की भय दिखाते हैं। तथा जिस घर में मैं पशुओं को बांधता था एवं दुकान थी वह घर को भी उजड़वा दिए हैं,जबकि उक्त जमीन पर मामला न्यायालय में चल रहा है।
तथा इस जमीन को लेकर हमसे एवं मेरे पति को बीपक्षी राजा खां ,मेहदी खां, शाहजहां बीवी , एवं गुलसबा बीबी के द्वारा 2 अगस्त को मारपीट हुई थी,तथा अभी वे सभी कभी भी हमलोगों पर जानलेवा हमला करा सकते हैं।इसके बावजूद भी अंचल पदाधिकारी के द्वारा मनमानी करते हुए एक पक्षीय मापी गलत तरीके से करा रहे हैं ,अबिलंब कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गई है। जबकि नियमानुसार 15 अक्टूबर तक जमीन की मापी नहीं कराने का निर्देश सरकार के द्वारा दी गई है। इधर इस संबंध में सीईओ रामजी प्रसाद गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी मीटिंग में है बाद में बात करेंगे और मोबाइल काट दी।