मेराल : राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन गढ़वा के लोगों ने महुलिया गांव निवासी हाशिम अंसारी की बस और ऑटो की टक्कर से हुई मौत के खबर पाकर उनके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग के रूप में 28000 रुपए नगद दिया।
राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि विगत दिनों महुलिया गांव निवासी हाशिम अंसारी ने ऑटो से अपने पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के लिए जा रहे थे बीच रास्ते में ही पॉपुलर बस से ऑटो की टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही हाशिम अंसारी की मौत हो गया और परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने कहा की अपने समाज के लोगों को किसी भी तरह का समस्या होने पर राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।
इस मौके पर जिला सचिव आदम अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह अंसारी जिला संरक्षक नियाजउद्दीन अंसारी आफताब आलम रिजवान आलम अंसारी आदि शामिल थे।