भवनाथपुर :
पूज्य बापू के विचारों से प्रेरणा लेते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समस्त नागरिकों से आग्रह पर सभी लोग ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान सरकारी गैर सरकारी जनप्रतिनिधि के द्वारा पूरे प्रखण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर एक अक्टूबर को विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने समर्थकों के साथ टाउनशिप स्थित अम्बेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया व सेल अधिकारी व स्कूली छात्रों को स्वक्षता के प्रति सपथ दिलाया ।

बीएसएल खदान समूह के महाप्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में कर्मियों व डीएवी स्कूल, शिशु विद्या मंदिर के स्कूली छात्रों के द्वारा टाउनशिप के आवासीय परिसर में साफ- सफाई की गई।
वही सीआईएसएफ के एसी मधुसूदन के नेतृत्व में दो दर्जन जवानों के साथ टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर के अंदर बाहर झाड़ी कटिंग व सफाई की गई।भवनाथपुर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा ने कर्मियों के द्वारा परिसर में सफाई की गई। भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार एवं थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में जवानों के साथ थाना परिसर व भवनाथपुर बाजार कि सफाई की गई। भाजपा मंडल कमेटी के अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह,भानु गुप्ता ने कर्पूरी चौक पर सफाई अभियान चलाया।भवनाथपुर पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी एवं बीडीसी चंदन ठाकुर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
इस मौके पर बीएसएल के अधिकारी राजेश कुमार ,बुलु दिगल ,भगवान पानी ग्रही ,सीआईएसएफ के बीएलएसएम भवनाथपुर इकाई प्रभारी, सहायक समादेष्ठा, श्री मधुसूदन माहेश्वरी,निरीक्षक कार्य आदर्श कुमार सिंह,उपनि कार्य जे एल सिंह ,उपनि कार्य सी एस शुक्ला ,सउपनि अनु विरेश कुमार
,सउपनि कार्य राजेंद्र रॉय
एवं अन्य बल सदस्य सामिल थे ।