मझिआंव :
प्रखंड क्षेत्र के टढ़हे गांव में शनिवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे एक पागल कुत्ता ने घर में घुसकर आदमी सहित आधा दर्जन पशुओं को काटकर घायल कर दिया
जिसे कुता काटकर घायल किया है उसमें टढ़हे गांव निवासी भगवान यादव, देवनाथ पासवान की एक बकरी, कृष्ण कुमार गुप्ता का एक गाय का बछड़ा ,उपेंद्र यादव के बकरी सहित अन्य का नाम शामिल है। जिसे भगवान यादव के द्वारा रेफर अस्पताल में ईलाज कराने आए जहां एंटी रैबीज वैक्सिन नहीं होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।जहां सदर अस्पताल से वैक्सीन मिला, वही मझिआंव पशु मॉडल अस्पताल में पशुपालकों के द्वारा 1 अक्टूबर को आकर अपनी -अपनी घायल बकरीयों को ईलाज के लिए लाया गया ,जहां एंटी रेंबीज सुईयां पशु अस्पताल में नहीं होने के कारण अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा नहीं दी जा सकी।
बल्कि उन सभी को बाहर से लेने के लिए पूर्जा लिख दिया गया। इधर उक्त सभी मुक्त भोगीयों के द्वारा बताया गया कि मझिआंव पशु अस्पताल को एक वर्ष पहले ही मोडल पशु अस्पताल बनाया गया है फिर भी पशुओं को कुत्ता काटने पर उसका ईलाज हेतु सुईयां सहित अन्य दवाईयां तक उपलब्ध नही है ।जबकि सभी घायल बकरियां काफी गंभीर हैं।इधर सभी पशु पालकों का कहना है कि हम सभी गरीबी से जुझ रहे हैं,किसी तरह से बकरी पालन कर अपनी जीविकोपार्जन कर रहे हैं ,उपर से इतनी महंगी पांच सुईयां कहां से खरीद पाऐंगे।इस संबंध में जिला पशु पालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अविलंब भैक्सिन उपलब्ध कराने की मांग की है जिसकी प्रतिलिपि कौपी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को भी दी है ।
इस संबंध में जिला पशु पालन पदाधिकारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि वह 26 सितंबर 2023 को ही जिला से विभाग के निदेशक से एक हजार वैक्सीन की मांग की गई है, जो अभी तक नहीं मिल सका है। वैक्सीन मिलते हैं अस्पताल में भेज दी जाएगी।