बिशुनपुरा :
शनिवार रात्रि निरक्षण में निकले इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बंशीधर नगर उंटारी विशुनपुरा मार्ग पर चितरी गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर विशुनपुरा थाना को सुपुर्द किया है. वहीं इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि दर घाट से अवैध बालू लदा नीला रंग का पावर ट्रेक ट्रेक्टर नगर उंटारी की ओर जा रहा था. जिसे पकड़ कर अग्रेतर कार्यवाई के लिए विशुनपुरा अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है.
वही अवैध बालू लदे ट्रेक्टर पकड़े जाने पर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
लेकिन खबर लिखे जाने तक अवैध बालू लदे ट्रेक्टर पर कोई कारवायी नही किया गया है.
मालूम हो की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उठाव पूर्णतः बंद कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी विशुनपुरा प्रखंड के नदी घाट से अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू उठाव कर दूसरे प्रखंड बंशीधर नगर एवम रमना में बड़े पैमाने पर सफ्लाई किया जारहा है. बालू माफिया दूसरे प्रखंडों में 5 हजार रु प्रति ट्रेक्टर उच्ची दामों पर बेच कर मालामाल हो रहे है. बालू माफियाओं का काली कमाई में मनोबल इतना बढ़ गया है. की रात के अंधेरो में बालू का सफ्लाई धड़ल्ले से किया जारहा है.
ईस सम्बंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बताई की थाना के द्वारा लिखित सूचना नहीं मिली है जैसा होगा देखा जाएगा।