मझिआंव :
स्वच्छता पखवाड़े के शुभ अवसर पर शनिवार को प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता से संबंधित सीधा प्रसारण सुना गया ।जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सहित अन्य संस्थाओं में बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया ।
साथ ही जेएसपीएल के महिलाओं को स्वरोजगार देकर उन्हें स्वालंबी बनाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।तथा जो सेवानिवृत्त शिक्षक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों कमॅचारीयों के बारे में भी उनका अपना क्या कर्तव्य होना चाहिए वह भी सीधा प्रसारण में बताया गया ।जिसे सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों के द्वारा सुना गया।तथा प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए सीधा प्रसारण के निर्देश को सअक्षर प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रचार- प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह बरीय पदाधिकारी विकास कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ: गोविंद प्रसाद सेठ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, जेएसपीएल बीपीएम सुरेंद्र कुमार ,राजन सिंह ,मुकेश कुमार पांडेय ,शैलेश कुमार, प्रशांत मिश्रा ,परमानंद प्रसाद, शिव शंकर ठाकुर ,कार्तिक कुमार, सतीश कुमार सिंह,एलईओ राजकुमारी सिंह सहित काफी संख्या में कर्मचारी एवं को पदाधिकारी उपस्थित थे।