भवनाथपुर : बीडीओ जयपाल महतो व मुखिया शैलेश चौबे ने चपरी पंचायत के वार्ड न. 11 स्थित मुसहर टोला पहुंचकर मुसहर जाति के परिवारो से उनकी आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मुसहर जाति के परिवार का आधार कार्ड, पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया तेज की गई ताकि उन्हें राशनकार्ड व आवास योजना का लाभ मिल सके।
इस दौरान बीडीओ व मुखिया द्वारा मुसहर जाति के प्रत्येक परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि इसके पूर्व भी कई लोगों का आधार कार्ड बनवाया गया था, साथ ही कई लोगों को पेंशन योजना से भी जोड़ा गया है। जो लोग छूटे हुए है, उनका भी आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है।
आधार कार्ड नहीं बनने के कारण सरकारी लाभ लेने से मुसहर परिवार के लोग वंचित रह जा रहे थे। लेकिन अब सभी परिवार को आधार से जोड़ते हुए बहुत जल्द उन्हें सभी तरह की सरकारी सुविधा जैसे आवास, पेंशन, राशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जायेगी। मुसहर जाति के समक्ष पीने की पानी की समस्या को देखते हुए बीडीओ ने उपस्थित मुखिया से वार्ड न. 11 स्थित सोलर जलमीनार व खराब पड़े चापाकल को अविलंब दुरुस्त कराकर उन्हें पानी मुहैया करने बात कही। इस मौके पर भवनाथपुर बीडीसी चंदन ठाकुर, पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद, रोजगार सेवक विष्णुकांत उरांव, कम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।