खरौंधी : अरंगी पंचायत में बिजली की समस्या इतना हो गई है कि लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बड़े आशा और विश्वास के साथ धान की रोपाई किए थे की भागोडिहग्रिड चालू हो गया है अब हम लोगों की हरियाली का माहौल छा जाएगा लेकिन ऐसा हुआ कि लो मोबाइल चार्ज करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
वही बताते चलें कि अरंगी पंचायत के मुखिया शिवकुमार प्रसाद यादव ने बताया कि गढ़वा नगर भवनाथपुर एवं कतार में लगभग 10 से 12 घंटा बिजली जा रहा है। लेकिन खरौंधी प्रखंड में बिजली की समस्या कोढ़ की तरह छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाएं ताकि हम सभी ग्रामीण किसानों को जीवन स्तर सुधर सके।