बंशीधर नगर : - प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में शुक्रवार को बीआरपी- सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में बीआरपी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीआरपी ने कहा कि दो दिनों के अंदर सभी प्रधानाध्यापक स्टूडेंट्स प्रोग्रेशन का काम पूरा कर लें साथ ही साथ अपना टीचर प्रोफाइल भी अपडेट कर लें.श्री चौबे ने कहा कि जो विद्यालय अभी तक एस पी डी कम्पलीट नहीं किये हैं वो एम आई एस कोडिनेटर से संपर्क स्थापित कर अपना कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि ई विद्या वाहिनी में शत प्रतिशत टीचर व स्टूडेंट्स का उपस्तिथि दर्ज नहीं हो रहा जो चितांजनक हैं. सभी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि स्टूडेंट्स व शिक्षक की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज हो.उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक को बार बार निर्देश देने के बाबजूद बच्चों का खाता खुलवाने की प्रक्रिया में कोई अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है, इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अपने नजदी की पोस्ट ऑफिस से सम्पर्क करते हुए शत प्रतिशत खाता खोलवाने की प्रक्रिया पूर्ण करें. श्री चौबे ने कहा कि ई-विद्या वाहिनी एप में किताब का डिस्ट्रीब्यूशन सम्बंधित रिपोर्ट भर देंगे.उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जो भी आदेश दिया जाता है उसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें. बैठक में सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार, शोभा पांडेय, शक्तिदास सिन्हा, बीरेंद्र प्रजापति रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल, बीआरपी प्रकाश कुमार सिंह तथा कंप्यूटर कोडिनेटर मुकेश कुमार उपस्थित थे.