सगमा :
श्रीराम सेवा समिति बीरबल के तत्वाधान में गांव स्थित देवीधाम चौपाल पर नवरात्रि एवम दुर्गा पूजा आकर्षक रूप से आयोजन को लेकर बैठक आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने नवरात्र पूजा से लेकर माँ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया ।
उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर से दुर्गा पूजा को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया गया ।
जिसमे मुख्यरूप से पंडाल निर्माण सभी मुख्य चौक चौराहों पर सफाई अभियान चलाने नव रात्र पूजा के समय आम श्रद्धालुओ को कलस स्थापित करने की रणनीति भी बनाया गया इसके पश्चात दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूजा समिति का गठन किया गया ।
जिसमे सर्वसमिति से अध्यक्ष के रूप में डॉ कृष्णा प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष के पदपर दीनानाथ साह को रखा गया है इसी प्रकार सचिव कमेस्वर गुप्ता सोसल मीडिया प्रभारी आशीष विष्वकर्मा कोषाध्यक्ष मृगेंद्र प्रताप व निरंजन यादव महामंत्री के रूप में रामप्रताप विष्वकर्मा मनमोहन विष्वकर्मा संरक्षक के रूप में सीताराम रवानी नंदकिसोर यादव को रखा गया है जबकि सदस्य के रूप में मुख्यरूप से रविन्द्र विष्वकर्मा कमेस्वर यादव दीपू यादव मनिसंकर विष्वकर्मा विजय सुमित लालू विवेक शिवचन्द विशाल कमलेश ओम नरायन का नाम शामिल है ।