गढ़वा : गढ़वा आरकेभीएस के सभागार में सीबीएसई के दिशा निर्देशानुसार शिक्षकों के लिए तीसरे इनहाउस कार्यशाला आयोजित किया गया।इस कार्यशाला में ऑफलाइन ट्रेनिंग के लिए आर के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा,श्रीबंशीधर नगर, उँचरी,मझिआंव और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित हुए।कार्यशाला का शुभारंभ आर के ट्रस्ट के चेयरमैन सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कार्यशाला के विषय पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा ही पावन दिन है कि आज के दिन ही महान क्रांतिकारी व देश के युवाओं में स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने वाले भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह ने जन्म लिया और इंकलाब का नारा बुलंद किया।
आप शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी समाज व देश के भविष्य और कर्णधारों को शिक्षित करने का दायित्व है।आप ही राष्ट्र निर्माता हैं।आप अपने कर्त्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें।इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर किया जा रहा है।25घंटा सीबीएसई और 25घंटा इनहाउस ट्रेनिंग सभी के लिए अनिवार्य है।आप सभी प्रशिक्षण में बताये जा रहे बातों का अनुसरण करें और इससे लाभ लें।आगे अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अगर शिक्षक समय और अनुशासन का पाबंद हो जाए तो वह अपने कार्यों को प्रसन्नता पूर्वक संपादित कर सकता है।इसके लिए शिक्षक को पाठ्यक्रम और पढ़ने वाले बच्चों की भी सही जानकारी होनी चाहिए।
अपने कार्यों को प्रेशर और तनावमुक्त होकर करने से ही सफलता मिलती है।आप खुश होकर कक्षा में जाएं और अपने शिक्षण सामग्री का सही और मनोरंजक तरीके से प्रयोग करें। अपने क्लास को सुसज्जित व साफ-सुथरा रखें और इसके लिए बच्चों को भी प्रेरित करें। बच्चों की पूरी जानकारी शिक्षकों को होनी चाहिए।हर एक बच्चे के अंदर खास विशेषता होती है,इसका ध्यान रखें और निखारने का कार्य करें।अपने कार्यों और बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखें और अभिभावकों से बात करें,तभी हमारा उद्देश्य पूरा होगा।अंत में उन्होंने सभी लोगों को मानवता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने वाले पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन 'मिलादुन्नबी' की शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यशाला को और विस्तार से हर बातों को साझा करने के लिए साधनसेवी के रुप में आरकेपीएस गढ़वा से दीपक पाण्डेय, धीरज पाण्डेय और नीतू सिंह थे,जिन्होंने संबंधित विषय पर अपने अनुभवों और विचारों को विस्तार से साझा किया।
दीपक पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक और छात्र दोनों को तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को करना चाहिए।शिक्षक के चेहरे पर प्रसन्नता होगी तो बच्चे भी खुश होंगे।बच्चों से फ्रेंडली स्वभाव रखते हुए उन्हें अपने विचारों व बोलने की आजादी देनी चाहिए ताकि उनका मानसिक विकास हो सके।
कार्यशाला में प्रमोद कुमार झाअनिल सिन्हा,अनुप कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह,एलके ओझा, अनिता सिन्हा,भावना ओझा, जागृति चौबे,राजेश पाण्डेय, विकास तिवारी,रुपेश पाण्डेय के साथ साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में विषय आधारित एक्टिविटी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कराई गई और स्लाइड प्रोजेक्टर का प्रयोग कर विषय से संबंधित विडियो व आॅडियो दिखाया और सुनाया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का ग्रुप फोटोग्राफी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के एसटीएनसी राज कुमार व ट्रेनिंग कोर्डिनेटर शहेला खान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार झा के द्वारा किया गया।