भवनाथपुर :
संस्थान बन्द बड़ा गया एक विशेष आबादी के लोग बेरोजगार हो गए परन्तु समय ढलते के साथ भवनाथपुर में नए व्सायवसाय भी बढ रहा है ।2020 फरवरी में इकलौता बचा स्वचालित तुलसी दामर डोलोमाईट खदान भी बन्द हो गया ।परन्तु वर्ष बिस के बाद भवनाथपुर में बड़े संस्थानों की बात करें तो होंडा बाईक ,हीरो बाईक ,टीवीएस बाईक ,बजाज बाईक एजेंसी के साथ साथ रिलायंस मॉल तक भवनापुर में खुल गया जिससे लोग लाभ ले रहे है ।
उसी विकास में भवनाथपुर में शिवपूजन फिवल्स के पास ही शिवपूजन यादव के द्वारा ही नीव काबेरी फेमली रेस्टोरेंट खोला गया है जिसमे बाहर से आये कारीगरों द्वारा रांची ,पलामू गढवा शहर के तरह इस फेमली रेस्टोरेंट में लोंगो के लिए चायनिज ,देसी ,साउथ ,वेज नन वेज के साथ देसी डिस की पूरी वेवस्था की गई है ।
जिसमे फेमली मेंबर के साथ साथ शादी ,बर्थ डे ,मैरेज डे की पार्टी की भी वेवस्था रखी गई है ।जिसका की लोग लुफ्त भी उठा रहे है ।होटल के मालिक शिव पूजन यादव ने बताया कि समय के साथ हर सहर में बदलाव हो रहा है नित्य दिन नए कारोबार व वेवसाय लोग खोल रहे है ।इसको देखते हुए लोंगो के सुविधा व वेवस्था की कमी को देखते हुए भवनाथपुर में मैने पैसा कमाने के लिए नही लोंगो को एक बड़ा तोफा दिया हूं जिसमे आम आवाम के सहूलियत के साथ एक दर्जन लोंगो को रोजगार मिला है खास कर फेमली मेम्बर को खाने के साथ साथ पूर्ण रूप से सुरक्षा की भी जिमेवारी है ।