खरौंधी : मुख्यालय सहित मझिगांवा,चंदनी सहित आस पास के इलाकों में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खरौंधी प्रखंड में मदरसा जामिया इस्लामिया जब्बरिया अंजुमन के सरपरस्त समसुद्दीन अंसारी के अध्यक्षता में जुलूस निकाला गया। प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के जगहों पर लोगों ने शांतिपूर्वक जश्न-ए-ईद मिलादुल नवी जुलूस निकाला।
पैग़म्बर मुहम्मद का जन्म दिवस बारावफ़ात के मौके पर गुरुवार को जुलूस निकाले गए। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा शहर जश्नो में डूबा रहा। जुलूस में नारे तकबीर, नारे रिसालत, सरकार की आमद मरहबा नारे लगाते थे मोहम्मद साहब की शान में नात व तकरीर के गाते जुलूस में चलते रहे।
मदरसा जामिया जब्बरिया अंजुमन के सदर समसुद्दीन अंसारी ने कहा जश्ने ईद मिलादुन नबी का जुलूस निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर पुनः लौटकर मस्जिद लोगों ने सलातो सलाम पढ़ा गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को जुलूस को शांति पूर्ण तरीका से संपन हुआ। मौके पर फिरोज अहमद,जाहिर अंसारी,अजीज मौलवी,पीर अली,सतीश राम,मनीर अहमद,मोजाहिम अंसारी,लियाकत अली,लालमोहमद अंसारी,रेयासत अंसारी,अनवर अंसारी,जाकिर हुसैन,मोहबत हुसैन,मुबारक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सांसद द्वारा मनोनीत सदस्य ने दिशा के बैठक में प्रखंड के 13 विंदु पर ध्यान कराया आकृष्ट,प्रखंड में चिकित्सा सुविधा सहित सुखाड़ को देखते हुये रोजगार के लिए योजना चलाने की मांग
जिला विकास समन्यव और निगरानी समिति (दिशा) के हुये बैठक में समिति के सांसद के द्वारा मनोनीत सदस्य बसंत कुमार यादव ने बैठक में खरौंधी प्रखंड के समस्याओं से अवगत कराया गया ।
वही समस्या से निष्पादन करने की मांग की गई। बसंत कुमार यादव ने बताया कि 26 सितम्बर को दिशा के बैठक में माननीय सांसद सह दिशा बैठक के अध्यक्ष महोदय को खरौंधी प्रखंड के 13 विंदु को बैठक में रखा गया है जिसपर अध्यक्ष के द्वारा निष्पादन कराने को लेकर आश्वासन दिया गया है। 1,2023 में अनावृष्टि के वजह से व्यापक सूखा से राहत के लिये किसानों को व्यापक राहत एवं मुवाबजा देने की व्यवस्था करायी जाय। 2,पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये सभी गांव में जल मीनार लगाई जाय। 3,सूखा को देखते हुये व्यापक पैमाने पर गांव स्तर पर रोजगार सृजन किया जाय ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सकें। 4,खरौंधी प्रखंड स्थित डोमनी बराज निर्माण की शिथिलता को गति दिया जाय ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सकें साथ ही बराज के बायें एवं दायें कैनाल से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगा ऐसे में भू अधिग्रहण विभाग को किलियरेंश दिलाई जाय ताकि बराज निर्माण का कार्य मे गति आ सकें।
5,मनरेगा योजना में मटेरियल भुगतान में लाभुकों को भेंडर के द्वारा परेशान किया जा रहा है। भेंडर मनमानी ढंग से लाभुक से भया दोहन कर रहें है। लाभुक एक काम के दो दो बार जीएसटी भर रहे है ऐसी व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए एवं भेंडर के बदले लाभुकों को उनके खाता में भुगतान किया जाय। खरौंधी प्रखंड के मनरेगा योजना अंतर्गत भुगतान अन्य प्रखंड नगर उंटारी,धुरकी,कंडी,भवनाथपुर सहित अन्य प्रखंड के भेंडर के पास भुगतान किया जाता है जिसमे भेंडर के द्वारा मनमानी एवं गड़बड़ी किया जाता है जिसमें लाभुक काफी परेशान रहते है ऐसे में भेंडर व्यवस्था को समाप्त किया जाय एवं योजना का पैसा सीधे लाभुक के खाता किया जाय तथा दोषी संलिप्त भेंडर पर जांच कर कार्यवाई की जाय।
6, खरौंधी प्रखंड़ सहित पूरे जिले में लम्पी वायरस से ग्रसित पशुओं का पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर इलाज कराई जाय। 7,खरौंधी प्रखंड में 60 हजार के आबादी में एक भी चिकित्सक नही है जिसके वजह से प्रखंड के वीमर लोगों को अन्यत्र या झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराना पड़ता है ऐसे में प्रखंड़ स्तर पर एक महिला एवं पुरुष डॉक्टर की स्थायी तौर पर पदस्थापित कर तत्काल चिकित्सा व्यस्था करायी जाय। 8, ऑनलाइ जमीन का लगान भरने में किसानों की समस्या को दूर किया जाय,ऑनलाइ रसीद कटवाने में किसानों को सन 1961-62 से अभी तक का देना पड़ रहा है जिससे किसान काफी परेशान है ऐसे में त्रुटि को दूर किया जाय ताकि किसान सरकार को राजस्व दे सकें। वही बसंत कुमार यादव ने बताया कि 13 विंदु जो बैठक में रखा है उसे लिखित तौर पर सांसद एवं उपायुक्त स्तगत कराया हूँ ताकि सभी विंदुयों पर करवाई हो सकें।