whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24878315
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on गढ़वा/नगर/विशुनपुरा access_time 27-Sep-23, 06:57 PM visibility 651
Share



एक नज़र इधर भी


संवाददात check_circle
संवाददाता



:गढ़वा/नगर/विशुनपुरा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड के ई० श्याम दास सिंह ने यादव महासभा गढ़वा कार्यकारी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के पिताजी के श्रद्ध कार्यक्रम कोरवाडीह में शामिल हुए और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ओम शांति विनम्र श्रद्धांजलि। साथ में यादव महासभा जिला अध्यक्ष गढ़वा कृष्णा प्रसाद यादव जिला परिषद गढ़वा उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव युवा नेता सोनू यादव सतवंत यादव विमलेश यादव उमाकांत यादव कृष्णा प्रसाद यादव सुखलाल यादव रूपेश यादव आदि लोग मौजूद थे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने होटल रोयल पद्मावती में प्रेस वार्ता आयोजित कर विगत दिनों पूर्व विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी के द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए ज़ोरदार हमला बोला है. केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा दिए गए महिला विरोधी बयान पर पूरे ज़िले की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर उनसे पूछा था कि वे कौन महिलाएँ है जो राँची के फ़्लैट में जाकर सोती है तथा किसके फ़्लैट में जाकर सोती है? महिलाओं के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी के एक सप्ताह बाद पूर्व विधायक को सफ़ाई देने का याद आया लेकिन अपने पक्ष में बोलने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं था तो पुनः उन्होंने महिलाओं की तुलना राक्षसों से कर डाली. पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी गढ़वा-रंका विधानसभा में मुद्दों पर राजनीति नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वह बेतुका बयानबाजी कर सुर्ख़ीयों में रहना चाहते हैं. गढ़वा में हो रहे विकास कार्यों को देखकर वह मुद्दा विहीन हो गए हैं परिणामस्वरूप व्यक्तिगत लांछन लगाकर महिलाओं तथा अन्य लोगों का चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में विधायक कोटा की राशि डकार गए, उक्त राशि की एक भी योजना धरातल पर नहीं उतरी, अगर योजना धरातल पर उतरी है तो पूर्व विधायक दिखा दें हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे. पूर्व विधायक के कार्यकाल में जनता मूलभूत सुविधाएँ सड़क, पानी, बिजली, नली, गली के लिए तरसती रही. जन प्रतिनिधि होने के बावजूद वह मुँह छुपाकर विधानसभा से दूर पड़े रहते थे. चुनाव हारने के बाद एक कुशल विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय वह मदारीपन पर उतारू हो गए हैं. उन्हें तो भारतीय जनता पार्टी के ही अन्य नेता अब विपक्षी नज़र आने लगे हैं. वह उनका भी तिरस्कार करने में पीछे नहीं हटते. पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी इतने बड़े ठग है कि अपने दस वर्ष के कार्यकाल में तो जनता को ठगा ही बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी को भी ठगने का काम किया था. उनकी पूरी राजनीति झूठ, अफ़वाह और षड्यंत्र पर टिकी हुई है. महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौबे ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी लगातार सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में सक्रिय महिलाओं पर घटिया टिप्पणी कर उनका चरित्र हनन करने का कोशिश कर रहे हैं. सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सक्रियता उन्हें रास नहीं आ रही है इसीलिए लगातार वह अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं. उनके द्वारा महिलाओं पर ओछी टिप्पणी कर चरित्र प्रमाण पत्र देना यह दर्शाता है कि वह मानसिक विक्षिप्त हो चुके हैं और उन्हें मनोचिकित्सक से इलाज की आवश्यकता है. पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी रूढ़िवादी विचार के व्यक्ति है तथा पंचायत से लेकर जिला स्तर पर महिलाओं की राजनीति में सक्रियता पर बौखलाहट, उनकी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. गढ़वा प्रखण्ड के 20 सूत्री अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में उनका घर है वह भी अभाव का दंश झेलता रहा, पंचायत की सड़कें जर्जर थी, बिजली के लिए जनता त्राहि माम करती थी आज उस क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास हुआ है. बाबा खोण्हरनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ तोरणद्वार एवं पहुँच पथ का निर्माण तथा उस क्षेत्र के सभी पंचायत के जर्जर सड़कों का निर्माण मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा कराया गया. कई जगहों पर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगायी गई. यह सब विकास कार्यों को देखकर पूर्व विधायक मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. जब सत्येन्द्र नाथ तिवारी विधायक थे तब तिलदाग मोड़ पर गाँव के ही एक व्यक्ति पेट्रोल डीज़ल बेचा करते थे उनसे रैली में पूर्व विधायक के द्वारा पेट्रोल डीज़ल लिया गया था जिसका आज भी 1 लाख रुपया बकाया है इसी बीच उस व्यक्ति की हत्या करा दी गयी यह भी जाँच का विषय है. झामुमो नेता सह करूआकलां के मुखिया नारद तिवारी ने कहा कि अन्नराज डैम से निकलने वाले नाहर का पक्की करन में पूर्व विधायक संवेदक के साथ साझेदार है. इस योजना में भी लूट मचाई गई है. बारिश कम होने की वजह से अन्नराज डैम का पानी बहुत कम है और थोड़ा है भी तो वह रबी फ़सल के समय किसानों को इसका लाभ मिलेगा. इस मामले पर भी पूर्व विधायक अफ़वाह फैलाने का काम कर रहे ह श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के नरही पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय निर्देशानुसार समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया.बैठक में पंचायत सचिव बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक माह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया जाना है.उन्होंने बैठक के उद्देश्यों की जानकारी दिया.इसके बाद पंचायत में चल रहे सभी विभागों की समीक्षा की गई.समीक्षा बैठक में मुखिया मनोज कुमार ठाकुर ने सभी विभाग के उपस्थित कर्मियों से निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील किया.उन्होंने कहा कि यदि कार्य के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी हो तो अवगत करावें.समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास किया जायेगा. बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार,राजस्व कर्मचारी सहित अन्य के अनुपस्थित रहने पर मुखिया द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया.बैठक में उप मुखिया शारदा पासवान,पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि देवी,प्रधानाध्यापक सुधीर चौबे,अलीम अंसारी,निर्मल कुमार,अनूप विश्वकर्मा, नीलम पांडेय,बिनोद ठाकुर,ज्ञान प्रकाश,रोजगार सेवक ज्ञान रंजन चतुर्वेदी, जेएस एल पी एस के क्लस्टर कोडिनेटर निधि भारती, प्रतिभा देवी,वार्ड सदस्य रामकिशोर प्रसाद,प्रज्ञा केंद्र संचालक मिथलेश कुमार ठाकुर,स्वास्थ्य सहिया संगीता देवी, रेणु देवी,रविकान्ति देवी,तारा देवी,सुनीता देवी,वीणा देवी,आंगनबाड़ी सेविका बबिता देवी,सुनीता देवी,एमन कौशर,तारा देवी,मधु सहाय, स्वयं सेवक सत्येंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. मोंगिया स्टील व डालमिया सीमेंट द्वारा राजमिस्त्री मिट का आयोजन मां शारदा इंटरप्राइजेज के प्रतिष्ठान पर किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ विशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मिट में विशुनपुरा प्रखंड के आस पास के सैकड़ो राजमिस्त्री ने भाग लिया । मिट के दौरान मोंगिया सेल्स इंचार्ज आकाश सिंह डालमिया सीमेंट के इंचार्ज रमेश जी ने राजमिस्त्री भाइयों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां और कंपनी की ओर से कई उपहार वितरण किया गया। वही शारदा इंटरप्राइजेज के ओमप्रकाश गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को उपहार वितरित करते हुए सभी को सम्मानित किया। इस मैके पर शारदा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ओम प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बलराम पासवान, मदन गुप्ता, संजय गुप्ता शिवबचन यादव, प्रवीण यादव, संदीप चंद्रवंशी, सुशील कुमार,आंनद मेहता, सहित कई लोग उपस्थित हुए।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#3
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#4
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM

#5
होटल में संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा, तीन मुख्य आरोपी जेल भेजे गए

location_on गढ़वा
access_time 03-Jun-25, 08:30 PM


Latest News

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गढ़वा में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई व माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 11:18 PM

गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:59 PM

देशभक्ति के रंग में रंगा जीएन कॉन्वेंट स्कूल – तिरंगे की निर्माण यात्रा पर परिचर्चा एवं प्रदर्शन

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:56 PM

शहीदों का स्मरण हमारी परंपरा : 172 बटालियन सीआरपीएफ ने शहीद आशीष कुमार तिवारी को दी श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:14 PM

शिक्षक प्रशिक्षण से ही संभव है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : मदन प्रसाद केशरी

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:10 PM

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा में द्वितीय आवधिक मूल्यांकन (PA-II) का परिणाम घोषित, अभिभावकों ने जताया संतोष

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:04 PM

केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा का प्रेरणादायी समाजसेवा कार्य — हिमेश केसरी ने किया रक्तदान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:01 PM

गढ़वा डाक जीवन बीमा ने रचा कीर्तिमान, एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरा कर मनाया जश्न

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 09:57 PM

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार का फूंका पुतला

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 06:54 PM

कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन, पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 05:40 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play