मझिआंव :
स्वच्छता को लेकर ली गई शपथ:नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखौरी तहले में मंगलवार को स्वक्षता पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें स्कूल के सभी छात्र- छात्राएं, हेडमास्टर ,शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं नपं के सफाई प्रभारी सहित अन्य कमॅचारीयों, पदाधिकारियों के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, एवं डस्टबिन के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को नगर प्रबंधक ने जानकारी दी । उन्होंने सभी छात्रों को बताया कि अपने-अपने माता-पिता एवं आस-पड़ोस के लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
तथा साफ- सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। क्योंकि हम आज -पड़ोस में स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखेंगे तो हर बीमारियों से बच सकतें हैं।जैसे आज पड़ोस में पानी को हमने नहीं दे, अगर कहीं गड्ढे में नाली का गंदा पानी जमा हो तो उसे बहाने का प्रयास करें , क्योंकि जमे हुए पानी में मच्छरों का उत्पत्ति होता है जिसे मलेरिया डेंगू सहित अन्य रोग उत्पन्न होते हैं।साथ ही सुखा कचड़ा को सुखे डस्टबीन में डालने ,तथा गिला कचड़े को गिला डस्टबीन में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के हेडमास्टर अनीस अहमद खां,शिक्षक बलराम मिश्रा, कुमारी रीना, शिल्की श्रीवास्तव ,नपं के नगर प्रबंधक जीतेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी राकेश सिन्हा, कनीय अभियंता प्रमोद उरांव, विकास सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, संत कुमार सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
बरडीहा के ओबरा में धुम धाम से मनाई कर्मा:बरडीहा प्रखंड के ओबरा गांव में प्रकृति पवॅ कर्मा को काफी धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया।इस मौके पर ओबरा के तीन स्थानों पर उरांव टोला पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।तथा सरना स्थल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कर्म पेड़ की डाली गाड़कर परंपरागत तरीके से बैगा पाहन द्वारा पूजा- पाठ कराया गया। इस दौरान नए उपजाए गए धान की बाली, एवं फल- फूल एकत्रित कर पूजा की गई, करमा पूजा तीनों स्थान के पुजा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर करमा पूजा किया गया।जिसमें महिला -पुरुष मांदर के थाप पर काफी नृत्य करते हुए अपने- अपने पुवॅजों को भी मनाते हुए, नृत्य का प्रदशन कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा नेता डा: ईश्वर सागर चंद्रवंशी भी मौके पर उपस्थित होकर वे भी मांदर बजाते हुए नाचते हुए वे भी आदिवासी महिला- पुरुषों के साथ मांदर बजाते हुए भाग लिया।
उन्होंने कहा कि बहुत ही शौभाग्य से तो ऐसा अवसर मिलता है, इतने लोगों के साथ नृत्य संगीत कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है।साथ ही तीनों स्थान पर हो रहे यह कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करते हुए सरना स्थल को 30/30फीट पीसी कराने एवं अगले वर्ष सभी तीनों स्थलों के भाग लेने वाले महिला पुरुषों को ड्रेस देने की बात कही। वही इसके अलावें आदर पंचायत के लेवा टांड़ तथा मझिआंव प्रखंड के रामपुर पंचायत के जाहरसरई ,परेहिया डीह , एवं मोरबे के चिरकुटही गांव,झीना में युवा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह भी मांदर बजाकर खुशी का इजहार किया।इस पर्व को अन्य स्थानों पर भी आदिवासी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता डा: ईश्वर सागर चंद्रवंशी के अलावें,बरडीहा प्रखंड के पूर्व उप-प्रमुख अरविंद कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव ,ओबरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी ,उप मुखिया कविता देवी, शकुंतला देवी, रीना देवी, जोगी उरांव ,जितेंद्र उरांव, कर्न उरांव,विजय उरांव ,ललन उरांव ,सकल उरांव ,अखिलेश उरांव, हरि उरांव ,कमलेश उरांव,छकु उरांव,दुर्गेश उरांव,अजय उरांव, रविंद्र उरांव ,रामप्रीत उरांव, सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
: दुकान को किया गया टैग:
प्रखंड क्षेत्र के सकर कोनी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रुस्तम खां के द्वारा बीमारी के कारण लंबी छुट्टी पर जाने के कारण उनका दुकान रानी ताली के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विनोद राम में टैग किया गया है। जानकारी देते हुए बीडीओ सह एम ओ नितेश भास्कर ने बताया कि रुस्तम खान की बीमारी के कारण वे ईलाज कराने को लेकर छुट्टी पर चले गए। इधर लाभको को हर हाल में राशन मिले इस मामले को लेकर दुकान को रानी ताली के दुकानदार विनोद राम में टैग किया गया है ,एवं मंगलवार को राशन का भी उठाव हो गया उन्हें पूर्ण रूप से लाभुको को राशन देने का शख्त हिदायत दी है।