मझिआंव :
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लाभुकों को अगस्त एवं सितंबर माह का मिलने वाले राशन में भारी कटौती की गई है।
लाभुकों के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह में एक लाभुको को 5 किलोग्राम अनाज के स्थान पर तीन-तीन किलो कटौती की गई मात्र 2 किलो राशन दी गई है, नेहा स्वयं सहायता समूह करमडीह के द्वारा अंतोदय के लाभुको को राशन में भारी कटौती की गई है जिसमें 35 किलोग्राम मिलने वाले लाभुकों को मात्र 20 किलो ही अनाज दिया गया है,तथा 40रुपये लिया भी गया जबकि झारखंड सरकार के द्वारा जनवरी माह से सभी लाभुकों को फ्री राशन देने का निर्देश दिया गया है ।बाकी राशन डीलरों के द्वारा भारी संख्या में राशन की गमन किया गया है।कम राशन देने एवं राशन में भारी कटौती की जानकारी देते हुए लाभुक याकूब अंसारी, रामनाथ पासवान,शिव कुमारी देवी , रामचंद्र सिंह, बसंत पाण्डेय, सुगंधी देवी सहित अन्य हजारों हजार की संख्या में लाभुकों ने बताया कि अगस्त एवं सितंबर दो माह में डीलर हमारे हक का राशन को कालाबाजारी कर दिये हैं,कितने लाभुकों ने राशन नही मिलने पर आत्म दाह करनें तक धमकी दे चुके है प्रशासन को।
जबकि डीलर से पुछने पर डीलर राम लखन राम ,नेहा स्वयं सहायता समूह,कपिलदेव राम ,शिव शंकर राम, बचन राम कपिलदेव राम सहीत कई डीलरों ने बताया कि राशन का आवंटन कम लगा था ,जबकि बीडीओ सह एम ओ नितेश भास्कर ने बताया कि पूर्व में जो आवंटन डीलर के पास बैलेंस था उसे डीलरों के द्वारा राशन वितरण न कर गमन कर दिया गया है,वही राशन आज सरकार के पोर्टल में औन लाइन दिख रहा है,सभी को चिन्हित करते हुए करवाई जारी है।
कितने लोगों पर हुई कारवाई : मझिआंव प्रखंड के नपं में शिव शंकर राम, अरूण दुबे जो निलंबित हैं उनपर राशन रीकौभरी को लेकर दोनों के मकान पर इस्तेहार चिपकाया गया,वही करमडीह नेहा स्वयं सहायता समूह को राशन भारी मात्रा में कटौती करने एवं पैसा लेने के जुमॅ में निलंबित करते हुए जिला में नीलाम पत्र दायर किया गया है।
डीलर से राशन रीकौभरी हेतु कारवाई तेज :जानकारी देते हुए सहायक गोदाम प्रबंधक मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन की गई कालाबाजारी को लेकर करमडीह के निलंबित सरस्वती स्वयं सहायता समूह पर 200 क्विंटल गमण का रीकौभरी, चंदना गांव की डीलर हृदया देवी पर 42 किंवटल, खरसोता के डीलर जनेश्वर चौधरी पर 37 क्विंटल, मोरबे भीमा बाई स्वयं सहायता समूह पर 14 क्विंटल की राशन गमन किया गया है जिसपर कारवाई जारी है । वही तीन डीलर पर सर्टिफिकेट कैसे होने की बात बताई। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के शिव शंकर राम, करमडीह के सरस्वती स्वयं सहायता समूह,चंदना गांव के डीलर हृदया देवी का नाम शामिल है ।
जबकि बरडीहा प्रखंड में अभी तक मात्र तीन डीलर पर नोटिस दी गई है:जिसमें जतरो-बंजारी के डीलर शिव कुमार रजवार, कुसुमिया दामर के नुरी स्वयं सहायता समूह, एवं सेमरी के अंबेडकर स्वयं सहायता समूह पर लाभुकों को दो माह का अंगूठा मशीन में लगवाकर एक माह का राशन देने,चार बार अंगुठा लगवा कर राशन नहीं देने,उसमें भी भारी कटौती करने की शिकायत पर बीडीओ सह एम ओ अशोक कुमार भारती ने कारवाई की है,जबकि डीसी से कौवाखोह के डीलर कपिल देव राम पर पांच किलो एक ब्यक्ति को देने के बजाय मात्र दो-दो किलोग्राम ही राशन देने की शिकायत मिली थी ,फिर भी अभी तक बरडीहा बीडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा की कार्रवाई जारी है।