मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के रपुरा गांव में शनिवार को लगभग 1 क्विंटल का अजगर ग्रामीणों ने रात्रि में देखा।यह अजगर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रदुमन उपाध्याय के घर के सामने पीसीसी रोड पर पाया गया। जिसे ग्रामीणों ने रात भर उसे किसी तरह से बड़ा सा बांस के बनाया हुआ दौरा से ढंक कर रखा तथा उसी रात वन विभाग को सुचना दी गई।
जिसे रेंजर प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार अपने टीम को रपुरा गांव रविवार भेजा गया ।जहां उक्त टीम के द्वारा काफी मेहनत एवं मोस्कत से उस अजगर को बिना छती पहुंचाए उसे पकड़कर बोड़ा में बंद कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।जिस समय वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था ,उस समय ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने के लिए उमड़ी थी ,तथा काफी डरे -सहमें हुए थे ,रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में सचित कक्ष्यप, अनिल गीरी, सुनील राय सहित अन्य वन विभाग के लोग शामिल थे।