whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24779604
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on मझिआव/भवनाथपुर/मेराल access_time 23-Sep-23, 08:05 PM visibility 647
Share



एक नज़र इधर भी


संवाददात check_circle
संवाददाता



: मझिआव/भवनाथपुर/मेराल b> मोरबे विक्षिप्त बबलु के परिजनों से पीयुसीएल ने की जांच पड़ताल :सीओं द्वारा मोरबे निवासी विक्षिप्त बबलु साव पर केश मामले को लेकर गढ़वा जिला के पीयुसीएल के महा सचिव सुरेश मानस के नेतृत्व में टीम के द्वारा शनिवार को जांच किया गया। जिसमें गढ़वा जिला के पीयुसीएल के महासचिव सुरेश मानस, पंकज कुमार चौबे एवं कोषाध्यक्ष अमिताभ कुमार विशाल शामिल थे। उक्त टीम के द्वारा विक्षिप्त के मोरबे घर जाकर जांच पड़ताल की ।तथा ईस दौरान बबलु की मां से भी पुछ ताछ किया गया ।उसकी मां ने रोते हुए अपने पागल बेटा बबलु को जेल से छुड़ाने की बात कहीं।तथा अपने बेटा को जेल में जाने के बात सुन वह भी विक्षिप्त सा हो गई,तथा वह यह भी बताई कि उसके बेटा का ईलाज रांची में 2004से चल रहा है।
गरीबी के कारण उसका पुरा ईलाका नहीं हो सका।विशेष बात करने की स्थिति में नहीं थी। वहां गांव में जांच के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा सभी ने एक स्वर में कहा कि बबलु जो पागल है उसके साथ भारी अन्याय सीओ के द्वारा किया गया है।साथ ही सभी ने बताया कि बबलु के उपर किया गया सीओं राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा केश कर भारी अपराध किया है ,बबलु पागल है जरूर पर आज तक लगभग 20 -22 वर्ष में किसी को आज तक किसी के ऊपर हमला नहीं किया है।सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाई है ।तथा जिला से आई टीम के द्वारा जांच के दौरान सीओ श्री गुप्ता के प्रति भारी आक्रोश देखा गया ।
जांच के बाद टीम के द्वारा सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह विक्षिप्त था और मेरे कक्ष में घुसा एवं मेरे अंचल गार्ड को धक्का दे दिया था और उपायुक्त के निर्देश पर उसपर प्राथमिकी दर्ज किया था। इसके बाद टीम के द्वारा थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले से अवगत हुए।बताते चलें कि 15सिंतबर को थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी विक्रमा साव के लगभग 45 वर्षीय विक्षिप्त पुत्र बबलु साव उफॅ डब्लु साव के ब्लौक सह अंचल परिसर में सब्जी काटने वाला चाकू,आलु छोलने वाला छोलनी तथा दवा भी था उसे लेकर सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के कार्यालय में चला गया था ।जिसे अंचल गार्ड सहित अन्य कर्मियों द्वारा उसे बाहर करने के दौरान वह आक्रोशित हो गया था ,जिसे पुलिस को सुचना सीओ के द्वारा देने पर उसे थाना ले जाया गया था ।
और उसी देर रात उसपर केश दर्ज सीओ के द्वारा किया गया था जिसका केश कांड संख्या 102/23,धारा : 341 ,307, 353 ,354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर 16 सितंबर को उसे गढ़वा जेल भेज दिया गया था। इस तरह एक पागल को ईलाज के लिए नहीं भेजकर उसपर केश दर्ज करने के मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी को हर चौक चौराहे पर लोगो के द्वारा निंदा कर रहे थे। पत्रकार का मातृत्व शोक दैनिक जागरण के मझिआंव प्रतिनिधि विनय कुमार की माता जगरूपा कुँवर (68वर्ष) का शुक्रवार को रात्री में जॉन्डिस नामक बीमारी से निधन हो गया।परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका जॉन्डिस का ईलाज उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल से चल रहा था, लेकिन बीमारी अंतिम स्टेज में होने के कारण दिनो -दिन स्थिति बिगड़ती चली गई,उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना के कादल में कोयल नदी के तट पर किया गया, उनकी माता के अचानक निधन होने पर मझिआंव के अखिलेस्वर ठाकुर, अनूप सिंह, उपेन्द्र वर्मा,मनोज कुमार दुबे,सत्यम जायसवाल,अमित कुमार मेहता,सूर्यप्रकाश मेहता आदि पत्रकारों द्वारा प्रखंड कार्यालय के कक्ष में शोक सभा किया गया।
साथ ही दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.।इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर, अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवं मनरेगा बीपीओ अखिलेश कुमार सहित कार्यालय कर्मियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। मारपीट भवनाथपुर थाना क्षेत्र के वंसानी पंचायत के माइधिया टोला में पुराना जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो लोग हुए घायल। घायलों में मनोहर राम पिता टीभु राम एवं नागेंद्र राम पिता मनोहर राम का नाम शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोहर राम और नागेंद्र राम अपने घर बनाने ले लिए मिट्टी रख रहे थे कि उसी दौरान पाटीदार के ही विनोद राम, सुनील राम, अनिल राम, राजेश राम, श्यामसुंदर राम, रामनाथ राम आये और कुदाल से मारपीट कर घायल कर दिए।
सूचना मिलने के बाद थाना के एस आई कुंदन यादव के द्वारा घायलों को घायलावस्था में भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ आयुष चिकित्सक अमिनित विश्वास ने इलाज किया एवं मनोहर राम का स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घायल मेराल थाना क्षेत्र के Nh 75 अकलवानी स्थित शाम लगभग 6:30 बजे एनएच 75 पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार युवक धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में राहगीरों द्वारा मेराल उप स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान उपेंद्र कुमार साव पिता जगमोहन साव उम्र करीब 27 वर्ष ग्राम संगवरिया निवासी है जानकारी के अनुसार घायल युवक खजूरी गांव से मजदूरी कर घर लौट रहा था इसी दौरान अकलवानी स्थित एनएच 75 पर दोनो तरफ ट्रक लगी हुई थी उपेंद्र कुमार साव ने बाएं तरफ खड़ी गाड़ी नंबर बी आर 24 जी ए 75 37 ट्रक में जा टकराया।
हालांकि युवक सर में हेलमेट लगाया हुआ था।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#3
गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:59 PM

#4
हर घर तिरंगा अभियान के तहत गढ़वा में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई व माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 11:18 PM

#5
होटल में संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा, तीन मुख्य आरोपी जेल भेजे गए

location_on गढ़वा
access_time 03-Jun-25, 08:30 PM


Latest News

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गढ़वा में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई व माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 11:18 PM

गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:59 PM

देशभक्ति के रंग में रंगा जीएन कॉन्वेंट स्कूल – तिरंगे की निर्माण यात्रा पर परिचर्चा एवं प्रदर्शन

location_on गढ़वा
access_time 13-Aug-25, 09:56 PM

शहीदों का स्मरण हमारी परंपरा : 172 बटालियन सीआरपीएफ ने शहीद आशीष कुमार तिवारी को दी श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:14 PM

शिक्षक प्रशिक्षण से ही संभव है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : मदन प्रसाद केशरी

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:10 PM

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा में द्वितीय आवधिक मूल्यांकन (PA-II) का परिणाम घोषित, अभिभावकों ने जताया संतोष

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:04 PM

केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा का प्रेरणादायी समाजसेवा कार्य — हिमेश केसरी ने किया रक्तदान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 10:01 PM

गढ़वा डाक जीवन बीमा ने रचा कीर्तिमान, एक करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरा कर मनाया जश्न

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 09:57 PM

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन, हेमंत सरकार का फूंका पुतला

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 06:54 PM

कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन, पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

location_on गढ़वा
access_time 26-Jul-25, 05:40 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play