बंशीधर नगर : - राजकृत उच्च विद्यालय चितविश्राम में खेलों झारखंड राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक विजेता को प्रधानाध्यापक अमित कुमार और सीआरपी संजय कुमार सिंह सहित विद्यालय परिवार चितविश्राम के द्वारा विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया.
राज्यस्तरीय कुश्ती बालिका प्रतियोगिता में अस्मिता कुमारी, सीखा कुमारी,अंशु कुमारी, पारो कुमारी, खुशबू कुमारी ,सुधा पांडेय व राज्यस्तरीय बालक कुश्ती प्रतियोगिता के प्रतिभागी अमित कुमार को मुँह मीठा कराकर हार्दिक बधाई दिया. ये सभी राज्यस्तरीय खिलाड़ीयों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे इससे भी बढ़कर मेडल जीतने का आशीर्वाद दिया . मौके पर वरिष्ठ शिक्षक द्वारिका नाथ पांडेय, तनवीर आलम, नरेंद्र श्रीवास्तव,कमलेश पांडेय, रेणु कुमारी, प्रियंका पांडेय, सुशील पांडेय, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.विद्यालय परिवार के तरफ से शारारिक शिक्षक किशोर कुमार कुणाल को विशेष बधाई दिया गया ,क्योंकि इनके देखरेख में प्रतिभागी राज्यस्तरीय पदक जीतने में सफल रहे.