बंशीधर नगर :
-जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ शनिवार को थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया.
इस अवसर पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने उपस्थित लोगों से जुलूस के रूट के बारे में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती किया जायेगा.उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए ताकि लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे.मौके पर पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह,पुअनि चंद्रदेव कुमार,अंजुमन कमेटी सदर तौहीद खान,सरपरस्त शमीम खान, नरही सदर नसीर अंसारी,बरडीहा सदर मुश्ताक अहमद शेख,कोइन्दी समसूदिन अंसारी,युवा समाजसेवी लालबाबू खान,आजाद खान,फुलटून खान,मसउवर अंसारी, खुर्शीद खान,फैयाज खान,सहित अन्य लोग उपस्थित थे.