भवनाथपुर : टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में मेराल थाना क्षेत्र के पढुवा गांव के शिव भक्तों के द्वारा शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें शिव गुरु पर विचार देते हुए भजन कीर्तन किया गया ।शिव गुरु चर्चा में बताया गया कि शिव भगवान सभी भगवान में सबसे सर्वश्रेष्ठ होते हुए भी एक गुरु के रूप में आदिकाल से चर्चित है ।जिनके बारे में लोंगो के बीच जाकर प्रचार प्रसार करते हुए शिव गुरु की महिमा के बारे में बताना है । इस मौके पर मेराल प्रखंड के बंका पढुवा से देवा आशीष पासवान ,लाली चन्द्रवँशी ,अशोक ,पूनम देवी ,मन्मति देवी ,राधिका देवी ,बरती कुंवर ,राजकिशोर ,गुरुभाई टाउनशिप से ,पूजादेवी ,निर्मला देवी,फूलमती देवी सहित लोग सामिल थे ।