बंशीधर नगर :
नगर उंटारी प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शोभा जल यात्रा में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. इसके लिए राज्यपाल ने समिति को अपनी सहमति दे दी है.श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के संरक्षक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी की अगुवाई में समिति के लोग राज्यपाल से मिलकर यज्ञ के शोभा जल यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देकर अनुरोध किया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने समिति के अनुरोध पर आगामी 23 अक्टूबर को श्री बंशीधर नगर आकर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शोभा जल यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी है. ज्ञात हो कि देश के महान संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज पाल्हे जतपुरा गांव में अपने चातुर्मास्य व्रत में है.व्रत के उपरांत भव्य व विशाल श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है.यज्ञ का जल यात्राआगामी 23 अक्टूबर को प्रस्तावित है. वहीं यज्ञ की पूर्णाहुति 28 अक्टूबर को होगा. 27 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन सह अंतर्राष्ट्रीय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है. संत सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने के लिए अपनी सहमति दिये हैं.मौके पर समिति के विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा का धूमधाम से हुआ विसर्जन,रंगों और फूलों की हुई होली, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा शहर

श्री बंशीधर नगर शहर में गुरुवार को विध्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ बड़े ही धूमधाम से किया गया।
शहर के चचेरिया स्थित सीसीएल कंप्यूटर सेंटर के गली व प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी के घर के नजदीक में युवक और युवतियों द्वारा भगवान श्री गणेश के प्रतिमा स्थापित की गई थी। तीन दिनों तक चली भगवान श्री गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ पूजा अर्चना किया गया। वही कमेटी के सदस्यों ने गणेश उत्सव के आखिरी दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति किया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
वही शाम 5 बजे के बाद विसर्जन करने की तैयारी शुरू हो गई। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया..मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे पूरे शहर में गूंजते रहें।
ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने काफी श्रद्धा और उत्साह से प्रतिमा को जलधारा में प्रभावित किया।
भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन से पहले दोनों कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाला गया था। गणपति के प्रतिमा को एक रथ पर रखकर जुलूस निकाला। जो शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगों और फूलों की होली खेल रहे थे। गाजे बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भक्तगण नाचते-झूमते नजर आए। वही युवक युवतियों ने भी भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।
दोनों स्थानों पर स्थापित श्री गणेश की शोभायात्रा चचेरिया से निकलकर मुख्य मार्ग बस स्टैंड होते हुए थाना तक गया पुनः वापसी में एक प्रतिमा को राजा पहाड़ी स्थित पोखरा में विसर्जन किया गया जबकि दूसरे प्रतिमा को श्री बंशीधर सूर्य मंदिर स्थित बाकी नदी के तट पर जाकर विसर्जित किया गया।
इससे पहले भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर अगले बरस जल्दी आने की कामना की गई। वही भगवान गणेश से उनकी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई। शोभायात्रा में शामिल प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने सभी लोगों को गणेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हर त्यौहार हमें आपसी भाईचारा कायम रखने की सीख देता है।उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि हम सबको एक दूसरे के त्यौहार को खुशी व धूमधाम से मनाना चाहिए।

इधर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन मार्ग पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ स्वयं मुस्तैद रहे। जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दिया। पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन कराया गया।
मौके पर मनदीप प्रसाद कमलापुरी, संतोष कमलापुरी, अशोक कमलापुरी, शैलेंद्र कमलापुरी, राजेश जयसवाल, मनीष कमलापुरी, पप्पू कमलापुरी, नंदनी कुमारी, निशा कुमारी, श्रेया,कोमल गुप्ता, संजना कुमारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।