रमना : बीडीओ ललित प्रसाद सिंह के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से मड़वनिया पंचायत अंतर्गत कबिसा आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान योग्य लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गयीं।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए प्रखण्ड प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना के लाभ से कोई भी योग्य व्यक्ति वंचित नही रहे इसके लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर जल्द आवास पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड में 410 पीएम आवास अधुरा है,जिसे पूरा करने के लिए 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर आओ आवास पूरा करे अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी विक्रांत कुमार,आवास समन्यवयक श्रीकांत मेहता, मुखिया स्वीटी वर्मा,पंचायत सचिव बिनोद राम,वार्ड सदस्य सुनील यादव,शिवशंकर पांडेय,सुशील पांडेय,कन्हाई चन्द्रवंशी,राजेन्द्र यादव,सीताराम,ब्रजेश कुमार,नाथुन मेहता सहित कई लोग मौजूद थे।