मझिआंव :
थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित अवैध रूप से चलाया जा रहे हैं किल्निक को सील करने जांच टीम शुक्रवार को गई।
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार मै स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी, रेफर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ एवं थाना से पुलिस बल के साथ जितने भी चल रहे हैं अवैध रूप से किल्निक
उस पर सख्त कार्रवाई करने के लिखित निर्देश के आलोक में शुक्रवार को टीम के द्वारा किल्निक पर छापामारी की गई। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित डा: नेयाज अहमद के क्लीनिक पर जाने के बाद किसी तंत्र के द्वारा उसे सूचना मिलते ही दुकान का शटर बंद कर फरार हो गया।
इसे सील नहीं किया जा सका ,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल 2 नवंबर 2022 को छापामारी के दौरान डॉक्टर नेयाज के द्वारा क्लीनिक में अवैध रूप से ईलाज करते पाया गया था। तथा काफी संख्या में मरीज पाए गए थे,तथा उक्त ब्यक्ति द्वारा जांच टीम को दिग्भ्रमित किया गया था।जिसके विरुद्ध अस्पताल के प्रभारी डा:सेठ के द्वारा केस कांड संख्या 106 /22, धारा 419 420 आईपीसी एवं 15(2) इंडियन मेडिकल भौकसिनल 1956 एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई थी।जिसे हाई कोर्ट से बेल मिला था ।पुण:उस चिकित्सक के द्वारा अवैध रूप से प्रैक्टिस की सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई है ,जिसे शटर बंद होने के कारण आज सिल नहीं किया जा सका।वही दूसरे किल्निक जो राधा कृष्ण मंदिर के समीप मेन रोड पर डॉक्टर बलवंत शर्मा उर्फ डा:बी शर्मा के विरोध भी छापामारी की गई ।
जिसके विरुद्ध पिछले साल भी वहां भी शील किया गया था ,तथा अस्पताल के प्रभारी के द्वारा केस कांत संख्या 151 /22 , दिनांक 22 /12 /22 को किया गया था ,जिसका धारा : 419 420 आईपीसी 15(2) इंडियन मेडिकल वोकेशनल एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज करते हुए क्लीनिक को सील किया गया था। जिसे हाई कोर्ट से इसे भी बेल मिला था ।फिर भी उक्त चिकित्सक के द्वारा पुण: फर्जी तरीके से साई फ्रैक्चर हड्डी क्लिनिक का बोर्ड लगाकर अवैध रूप से प्रेक्टिस किया जा रहा था, जिसकी सूचना पर 22 सितंबर 2023 को दुकान को फिर सील कर दिया गया। तथा वहां से पलामू जिला के जपला गांव निवासी जयंत शर्मा के पुत्र अजय शर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, तथा उक्त क्लीनिक से लेटर पैड मेडिकल की कॉटन बैंडेज सुमो जेल कैल्शियम की दवा भी बरामद की गई है ।
इधर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसकी लिखित जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को भेजी जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार से कई अवैध रूप से ईलाज कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा भनक लगते ही पहले ही अपनी-अपनी दुकान की शटर बंद कर फरार हो गए। इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रूप से ईलाज करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा अनुभव के अभाव में कई लोगों की जान भी जाने की संभावना बनी हुई है।