गढ़वा : युवा समाज सेवी दौलत सोनी संध्या सोनी के द्वारा गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्डों मे डेंगू का प्रकोप बढ़ने के कारण आमजन जीवन त्रस्त है लोग डेंगू मच्छर से परेशान है गढ़वा नगर परिषद पूरी तरह से बिफल है अपने निजी खर्च से फागिंग मशीन के द्वारा फॉग मच्छर नाशक धुँवा छिड़काव का व्यवस्था किया जा रहा है ।
मशीन का उद्धघाटन समाज सेवी रविंद्र जायसवाल के द्वारा किया गया पूर्व में भी दौलत सोनी संध्या सोनी के द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किया गया है गर्मी में टैंकर से पानी बटवाना जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाना ठंड में कंबल वितरण करवाना छठ में आम की लकड़ी वितरण करवाना अनेकों तरह के कार्य किया गया है!
नगर परिषद क्षेत्र के पूरी जनता के साथ उनके दुख सुख में कदम से कदम मिलाकर सहयोग के लिए खड़ा हूं
मौके पर उपस्थित रविंद्र जायसवाल, उमेश कश्यप गोपाल सोनी, उदय मेहता, राजकुमार, दीपक कुशवाहा, राजू आहट रोहित सोनी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।