गढ़वा : गढ़वा कसौधन वैश्य समाज,गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप से रोहित कुमार छोटू साईं मोहल्ला निवासी अपनी मां के लिए (बी पॉजिटिव रक्त) के लिए संपर्क किए अध्यक्ष उमेश कश्यप ने समाज के सदस्य जितेंद्र कश्यप से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत रक्त देने के लिए तैयार हो गए ।।
वार्ड नंबर 10 साईं मोहल्ला निवासी सूर्यमुखी देवी को चिकित्सक के द्वारा रक्त की कमी बताने पर समाज के सदस्य जितेंद्र कश्यप के द्वारा रक्तदान किया गया।। अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा कहा गया कि कसौधन समाज के द्वारा जरूरतमंद को हर समय रक्त उपलब्ध कराया जाता है बहुत खुशी की बात है समाज के युवा साथी जानकारी होने पर रक्तदान करने को तुरंत तैयार हो जाते हैं मैं सभी युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आम युवा सदस्य को भी कहता हूं रक्तदान करें लोगों का जीवन बचाएं
मौके पर समाज के संरक्षक लखन कश्यप, पृथ्वीनाथ कश्यप, गोपाल कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश कश्यप उपकोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, उप सचिव विवेक कश्यप, मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप उपस्थित थे।