सगमा :
सगमा प्रखण्ड में कार्यरत रोजगार सेवक शशिकान्त सिंह की दुखद व आकस्मिक निधन पर प्रखण्ड कार्यलय में सोक सभा का आयोजन के भावभीनी श्रधांजलि अर्पित किया गया ।
विदित हो कि मृतक ससीकान्त सिंह धृरकी थाने के पनघटवा गांव निवासी पूर्व जीप सदस्य समाजवादी नेता जानकी सिंह के पुत्र थे ।
बीडीओ सत्यम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सोक सभा मे वक्ताओं ने कहा कि ससीकान्त सिंह एक ऊर्जावान व युवा कर्मचारी थे ।
सरकार द्वारा मील हर काम को सही समय पर पूरा करने की छमता उनमें विद्यमान था ।
उनकी अकास्मिम निधन से पूरा प्रखण्ड परिवार शोकाकुल है ।
सिसिकान्त सिंह की कार्यशैली की भरपाई असम्भव है ।
इस मौके पर उपस्थित प्रखण्ड कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईस्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना किया गया ।
बीडीओ सत्यम कुमार ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रखण्ड परिवार मृतक के परिजनों के साथ खड़ा है ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से अन्य के अलावा प्रधान सहायक चोंहस एका जेई उज्वल कुमार अग्रवाल बीपीओ प्रभास कुमार पांडेय सहायक अजित कुमार दीपक कुमार चन्दन रवि उपेंद्र कुमार सुरेंद्र ठाकुर सूर्यदेव सिंह भरत प्रसाद राजमणि यादव सीआई राजेश त्रिपाठी रविरंजन कुमार मनोरंजन कुमार उपस्थित थे ।