whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24534512
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on गढ़वा/बिशनपुरा/भवनाथपुर access_time 21-Sep-23, 06:23 PM visibility 648
Share



एक नज़र इधर भी


संजय/रीतेश/प्रथम check_circle
संवाददाता



गढ़वा , बीसुनपुरा, भवनाथपुर: गढ़वा गोपीनाथ सिंह महिला इण्टर कालेज गढवा के प्राचार्य आनन्द कुमार यादव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखण्ड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर व न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सरकार की अनुदान राशि से सम्बंधित एकल पीठ के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद खंडपीठ में लोकायुक्त और एकल पीठ के आदेश को खारिज कर दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि लोकायुक्त ने इस मामले में कालेज प्रबंधन को सुनवाई का मौका नहीं दिया है। यह नैसर्गिक न्याय का उलंघन है। अदालत ने एकलपीठ के आदेश को भी निरस्त कर दिया। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता रुपेश कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि गोपीनाथ सिंह महिला इण्टर कालेज गढवा मे सरकार की ओर से मिली अनुदान राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सोनू सिंह ने लोकायुक्त के यहां शिकायतवाद दर्ज कराया था।
यह व्यक्ति छद्म नाम से ऐसी शिकायतें दर्ज करा कर उगाही करता है। लोकायुक्त ने अनुदान राशि की वसूली करने और सरकार को कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लोकायुक्त की तरफ से कभी भी कालेज प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया साथ ही एकतरफा कार्रवाई की गई। लोकायुक्त के आदेश को कालेज के प्राचार्य ने चुनौती दी थी। एकलपीठ से कालेज प्रबंधन को राहत नहीं मिली। इसके बाद डबल बेंच की खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय में छः वर्षों तक चली लम्बी न्यायिक प्रक्रिया में गोपीनाथ सिंह महिला इण्टर कालेज को झारखण्ड हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश से दोषमुक्त किये जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य आनन्द कुमार यादव सहित शकुन्तला पाल, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, सुषमा कुमारी, पूजा पाठक, सुप्रिया गुप्ता, अफसाना आज़मी, नैना कुमारी, पूनम तिर्की, अर्चना कुजुर, सुनीता देवी,अनुराधा कुमारी, आंचल सिंह, मनोरमा कुमारी, सुशीला कुमारी, निहारिका निधि,कल्पना कुमारी, रुपवंती कुमारी, प्रेमलता सिंह, विभा कुमारी, अर्चना सिंह, सीमा कुमारी, कविता देवी, लीला देवी, राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, अशोक उरांव सहित समस्त व्याख्याताओं एवं कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है साथ ही इसे साजिश पर सच्चाई की जीत बताया है।
गढ़वा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम तथा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी तथा उपप्राचार्य वसंत ठाकुर द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य बोर्ड के विद्यार्थियों को साहस देना है। उन्हें बोझिल माहौल से उबारकर,परीक्षा के प्रति भय से निकाल कर उसके उपयुक्त बनाना है।इसी के मङ्गेनज़र रखते हुए समय-समय पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस खास पहल को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ह।
चूँकि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है। परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे-छोटे पड़ाव माने जाते हैं। ऐसे में इन पड़ावों से बहादुरी से निकलना ही परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य माना जाता है। परीक्षा पे चर्चा करने के लिए आमतौर पर एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुनाव होता है। प्रतियोगिता के विजेताओं को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने का मौका दिया जाता है और कुछ विजेताओं पीएम मोदजी के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिलता है।परीक्षा को त्योहार के रूप में मनाने का आगाज किया। वर्तमान समय में शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति सफलता को प्राप्त कर सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को आगे की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद आवश्क हो जाता है।
परीक्षा पे चर्चा के तहत पीएम मोदी जी मे मोटीवेशन जैसे विषयों पर गंभीरता से बात की है। साथ ही पढ़ा हुआ भूल जाना, बोर्ड परीक्षा में तैयारी कैसे करें, बालिका सत्शक्तिकरण जैसे विषयों पर भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। प्रोत्साहन किसी व्यक्ति या समुदाय द्वारा विशेष क्रिया के लिए अभिप्रेरण का कार्य करता है। यह कर्ता के मनोभाव को उच्च स्थिति की ओर ले जाता है।. उन्नत चेतना एवं अच्छे काम के लिए पारितोषिक आवश्यक है। यह आत्म नियंत्रण और भविष्य में अच्छा करते तथा बनने के लिए अभिप्रेरित करता है। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह और जोश देखे गए। मंच संचालन खुर्शीद आलम के द्वारा जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरा शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उदय प्रकाश,मुकेश कुमार भारती, संजीव कुमार, आलोक सिन्हा, नरेन्द्र सिन्हा, अजय कुमार, सरिता दुबे, सुनिता कुमारी, सुषमा तिवारी, निलम केशरी, शिवानी कुमारी,सन्तोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही। भवनाथपुर श्री सर्वेश्वरी समूह भवनाथपुर शाखा आश्रम में सर्वेश्वरी समूह का 63 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। आश्रम के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह व मार्तण्ड सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया,उसके बाद सफल योनी का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री अनिरूद्ध राम,सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह,उपेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बसंत राम, अरुण चौधरी, प्रमोद बैठा सहित लोग उपस्थित थे भवनाथपुर खरौंधी थाना क्षेत्र के भागिडीह निवासी नन्दू ठाकुर गुरुवार को बिजली करंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
जिसे स्वजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में भर्ती कराया गया जहां आयुष चिकित्सक अभिनीत विशवास के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।घटना के बारे में स्वजनों ने बताया कि नन्दू ठाकुर गुरूवार को अपने घर मे लोहे का इस्टेण्ड फेन लगाकर सोया था इसी बीच फेन नन्दू ठाकुर पर ही गिर पड़ा जिसमे करंट लगने से घायल ही गया ।




Trending News

#1
मुखिया महताब आलम का रिम्स में बेहतर इलाज जारी, सुधीर चंद्रवंशी ने निभाई ज़िम्मेदारी

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 05:50 PM

#2
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#3
गढ़वा के करके गांव में जन सेवा केंद्र में चोरी, चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख के सामान

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 03:31 PM

#4
अवघड़ आचार्य रामचंद्र द्विवेदी जी के अवतरण दिवस पर रक्तदान और फल वितरण कार्यक्रम संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 03-Jul-25, 08:03 PM

#5
गढ़वा में द फ्लेवर एम्पायर रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, स्वाद और सुकून का मिला नया ठिकाना

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:56 PM


Latest News

मुखिया महताब आलम का रिम्स में बेहतर इलाज जारी, सुधीर चंद्रवंशी ने निभाई ज़िम्मेदारी

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 05:50 PM

गढ़वा के करके गांव में जन सेवा केंद्र में चोरी, चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख के सामान

location_on गढ़वा
access_time 04-Jul-25, 03:31 PM

अवघड़ आचार्य रामचंद्र द्विवेदी जी के अवतरण दिवस पर रक्तदान और फल वितरण कार्यक्रम संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 03-Jul-25, 08:03 PM

गढ़वा में द फ्लेवर एम्पायर रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, स्वाद और सुकून का मिला नया ठिकाना

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:56 PM

डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, 200 से अधिक पौधे लगाए गए

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:52 PM

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति जताया आभार, कहा– गढ़वा वासियों का सपना हुआ साकार

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:48 PM

64वीं सुब्रतो कप अंडर-17: रंका बना जिला चैम्पियन, प्रमंडलीय स्तर पर करेगा गढ़वा का प्रतिनिधित्व

location_on गढ़वा
access_time 02-Jul-25, 07:44 PM

एसडीएम के आदेश पर रंका मोड़ पर अवैध गैस गोदाम सील

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 09:25 PM

बिना लाइसेंस चल रही पैथोलॉजी को एसडीएम ने कराया बंद

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 09:13 PM

डॉक्टर्स डे पर केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा द्वारा नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया

location_on गढ़वा
access_time 01-Jul-25, 08:59 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play