बंशीधर नगर : [21/09, 5:57 pm] Dinehji Nagar:
बंशीधर नगर:-प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सलसलादी ग्राम के जनवितरण प्रणाली के लाभुक ग्रामीण मुखिया मनोज ठाकुर के नेतृत्व में डीलर से परेशान हो कर शिकायत करने अनुमंडल कार्यालय पहुंच गये. लाभुको को एसडीओ से मुलाकात नही होने पर आवेदन अनुमंडल कार्यालय में दिये तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुच गये.लाभुकों ने बीडीओ श्रवण राम को आवेदन देते हुये अपनी परेशानी से अवगत कराया.एसडीओ और बीडीओ को दिए गये आवेदन में लाभुको ने लिखा है कि चिराग महिला समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो-दो महीने का राशन नही दिया जा रहा है.दुकानदार द्वारा राशन व ईंट पत्थर रख कर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है. उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पहले अंगूठा लगाइये तभी राशन मिलेगा. मजबूरी वश हमलोगों को अंगूठा लगाना पड़ता है.बाद में डीलर द्वारा राशन देने से इनकार कर दिया जाता है.लाभुको ने एसडीओ और बीडीओ से जांचोपरांत राशन दिलाने का अनुरोध किया है.बीडीओ श्रवण राम ने लाभुको को आश्वस्त किया कि सभी लाभुको को राशन मिलेगा.आवेदन देने वालो में उप मुखिया शारदा पासवान,राणा सिंह,उदय सिंह,शिवन्ति देवी,सरदार राम,मुन्ना सिंह,गिरवर राम,जोरावर पासवान,विजय पासवान,विश्वनाथ राम, अवधेश कुमार राम,कृष्णा सिंह,चंद्रिका राम,सुरेश राम,अनूप कुमार,बृज किशोर चौधरी, छोटे लाल चौधरी, विद्याधर सिंह,चानो देवी, चिंता देवी,फुना देवी,निरंता देवी सहित बड़ी संख़्या में लाभुक उपस्थित थे.

बैठक
श्री बंशीधर नगर-रामविलास पासवान सेवा समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक सगमा प्रखंड के सोनडीहा ग्राम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कुमकुम पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक का शुभारंभ रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से सगमा प्रखंड समिति का गठन किया गया.सर्वसम्मति से सगमा प्रखंड समिति के लिये मिथलेश पासवान को अध्यक्ष, पंकज विनय पासवान को उपाध्यक्ष, रामलाल पासवान को सचिव,गुलाब पासवान को कोषाध्यक्ष तथा बीडीसी कमलेश पासवान को प्रवक्ता बनाया गया.बैठक में उपस्थित लोगों ने रामविलास पासवान को याद करते हुये तथा उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हुये समाज मे बदलाव लाने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया.बैठक में संस्थापक अनुराग पासवान,सुमेर पासवान,जितेन्द्र टार्जन,धर्मेन्द्र पासवान,राम प्रवेश पासवान,भवनाथपुर प्रखंड प्रभारी सूरज पासवान,रमना प्रखंड मीडिया प्रभारी सुनील पासवान,विनय प्रकाश,विनोद लाला राम,बुद्धि नारायण,नगीना,सीताराम,राजेन्द्र,कुलदीप,मुरली,राकेश सहित बड़ी संख्या में पासवान परिवार के लोग उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी रमेश पासवान उर्फ सोनू ने दी.

वितरण
श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स ग्रुप ऑफ बंशीधर नगर द्वारा संचालित जायन्ट्स सेवा सप्ताह के पांचवे दिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्लेट पेंसिल का वितरण किया गया.जायन्ट्स अध्यक्ष रंजन कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि बैल बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व मध्य विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 50 बच्चों के बीच स्लेट पेंसिल का वितरण किया गया.मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आशा कुमारी,सुमित्रा देवी,जायन्ट्स सचिव अनूप कुमार निराला,सुजीत अग्रवाल,अश्विनी कुमार,राहुल जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार,सुजीत अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
रैली
श्री बंशीधर नगर - प्रखंड के दहेड़िया ग्राम में
जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन के महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकला गया. नशा मुक्ति रैली फुलेश्वरी देवी के घर के निकट से निकलकर झुरकहीं टोला, यादव टोला होते हुए पुनः फुलेश्वरी देवी के घर पास आकर सम्पन्न हुआ.रैली में शामिल महिला संगठन की महिलाएं देश को बचाना है- नशा को बंद करना है,जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश ..हम सब का एक ही नारा नशा मुक्ति हो देश हमारा..घर परिवार बचाना है नशा मुक्ति अपनाना है सहित अन्य नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर सीआरपी कमला कुमारी के द्वारा उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. उन्होंने कहा कि एक घर परिवार चलाने के लिए दारू बनती है और दस घर परिवार को बर्बाद कर देती है. मौके पर सुनीता देवी,सावित्री देवी,देवंती देवी,फुलेश्वरी देवी,सोना देवी,पुष्पा देवी,नौरंगी देवी,सीमा देवी,रीना देवी किस्मतिया देवी,सुगीया देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.