खरौंधी :
खरौंधी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख आभा रानी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड के विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में भी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा चर्चाएं की गई।
बैठक में मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रमुख आभा रानी ने मनरेगा कर्मी पंचायत सचिव से जानकारी हासिल की। प्रमुख आभा रानी ने मनरेगा मजदूरों के भुगतान को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथिया प्रखंड में बरसात नहीं होने की वजह से सुखाड़ जैसे हालत उत्पन्न हो गया है। मनरेगा मजदूर को रोजगार की आवश्यकता है इसलिए पंचायत में मजदूरों संबंधित योजना का संचालन कराया जाये ताकि मजदूरों का पलायन को रोका जा सकें।
वही बैठक में पेयजल से संबंधित चर्चा की गई। बरसात नहीं होने की वजह से वाटर लेवल नीचे जाएगा ऐसे में कई चापाकल से पानी नही निकलेगा ग्रामीणों की सूचना के उपरांत उसे तुरंत बनवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पानी से संबंधित किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। वही बैठक में जल नल योजना के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें संबेदक द्वारा मानक के अनरूप दिप बोरिंग नही किया जा रहा जिसे तत्काल जांच कर करवाई की जाये। वही बिजली विभाग के समीक्षा के द्वरान जले हुये ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर चर्चा किया गया वही अमरोरा के भुईया टोला में 11 हजार तार को ठीक करने को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक में अन्य विषयों पर भी पंचायत समिति सदस्य के द्वारा चर्चा की गई बैठक में बीडीओ गणेश महतो, विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास,पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम,कुलवंती देवी,पूर्णिमा देवी,मुखिया बिन्दा देवी,सांसद प्रतिनिधि,बिजली विभाग के जेई अमल राय, पीएचडी विभाग के जेई सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।