मझिआंव :
नपं में सभी कार्यरत सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच रेफरल अस्पताल में गुरुवार को किया गया। जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी सफाई कर्मियों का ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन,खखार जांच, ब्लड प्रेशर , बुखार इत्यादि की जांच की गई।तथा सभी को दवा दी गई। तथा खान-पान एवं साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया।
जिन सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच हुआ उसमें: बबलु डोम, संजय डोम, विकास कुमार, विजय साह, विजय डोम, समुद्री देवी, शकुंतला देवी, हेवन्ती कुंवर, चिन्ता कुंवर, फुलझरिया देवी, गोविन्दा राम, गुडु राम, अनिल कुमार, अरूण कुमार इत्यादि का नाम शामिल है।इस मौके पर नगर प्रबंधक जीतेश कुमार, विकास सिंह, राकेश सिन्हा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।