मझिआंव : बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव में मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है समाचार के अनुसार आदर गांव निवासी इम्तियाज अंसारी एवं उसकी पत्नी किताउल बीवी अपने घर के पास स्थित खेत में कम कर रहे थे इस दौरान उनके पड़ोसी ने उसे अपना खेत बताते हुए वहां से भाग जाने को कहा इसका विरोध करने पर मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया गया परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,
डीलर को पकड़ने पुलिस गई डीलर घर से हुआ फरार
राशन नहीं मिलने आक्रोशित लाभुको ने किया बलौक का घेराव: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लगातार राशन में अनियमितता बरतने से आक्रोश करमडीह एवं खरसोता के सैकड़ों लाभुकों बुधवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया करते हुए जमकर बवाल काटा।
एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से दो माह का राशन नहीं मिलने की लिखित शिकायत की। डीलर पर कार्रवाई करते हुए राशन दिलाने की मांग की। जीस डीलर की शिकायत की गई उसमें करमडीह पंचायत के डीलर नेहा स्वयं सहायता समूह एवं खरसोता के डीलर राम बचन राम का नाम शामिल है । इस संबंध में नेहा स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष शबनम जबी पति मुबारक अंसारी के द्वारा अगस्त एवं सितंबर माह का राशन नहीं दिया गया है। तथा लाभुको को राशन वितरण में 15 से 20 किलो की कटौती की गई। तथआप्रतइकइलओ के हिसाब से किसी से ₹2 प्रति किलो के हिसाब से तो किसी से ₹1 प्रति किलो के हिसाब से पैसा भी लिया गया जबकि जनवरी माह से निशुल्क वितरण करने का निर्देश झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया है।
समूह के सचिव शकीला बीबी, कोषाध्यक्ष गुलशन बीवी, सदस्य नसीमा बीबी ,मोहरा बीबी, जैनवी बीवी,मोबीन बीवी,नजरउन बीबी ,जोहरा बीबी सहित सभी नव सदस्य तथा लाभुकों में: तैरून बीवी ,शाहजहां बीवी ,अफसाना खातून ,सावन बीबी, फारूक अंसारी, महफूज आलम ,शकील अंसारी, मुकीम बीवी नसीमा बीवी सहीत काफी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की, इससे पूर्व 25 जुलाई को उपयुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।वही खरसोता के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राम बचन राम के द्वारा पोस मशीन में अंगुठा लगाकर दो माह अगस्त एवं सितंबर माह का राशन नहीं दी गई है।
खरसोता से आए सभी लाभुको ने अपनी -अपनी राशन कार्ड दिखाते हुए बताया कि सुखाड़ एवं अकाल में हम लोगों को घर में दाने-दाने के लिए मोहताज हैं ,अपने -अपने बाल बच्चों को किसी तरह से 2 जून की रोटी भी जुगाड़ नहीं करने का रहे हैं राशन से बहुत हम लोगों को चूल्हा जताता है और इधर डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। अभिलंब राशन दिलाने की लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ।मांग करने वालों में: पप्पू राम, पुनीता देवी, रेणु देवी, किरण देवी ,सीमा देवी, जसमतिया देवी ,मोती राज देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में लाभुकों का नाम शामिल है ।इस संबंध में करमडीह के नेहा स्वयं सहायता समूह के डीलर को अगस्त एवं सितंबर माह का राशन लगभग 63 क्विंटल वितरण करने का निर्देश भी अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वही इस समूह पर अभी तक दो नोटिस भेजी जा चुकी है, तीसरा नोटिस के बाद क्या राशन की रिकवरी होने के बाद उस पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
खरसोता डीलर रामबचन राम को बुलाने के बीडीओ सह एम ओ नितेश भास्कर ने थाना से पुलिस को भेजो जिसे बच्चन राम डीलर पुलिस को देखकर घर छोड़कर भाग गया।उसे दो दिनों के अंदर राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया।