गढ़वा : जायन्ट्स इंटरनेशनल सेवा सप्ताह के तहत जायन्ट्स आस्था द्वार तीसरा प्रोजेक्ट किया गयाl जिसके तहत कई पेड़-पौधे लगाकर वृक्षरोपण किया गया ,जो कि वेद प्रकाश शर्मा के निजी जमीन पर लगया गया जिसका कारण है कि पेड पौधे को अच्छे देखभाल के साथ बढ़ते हुए खुद अपनी निगरानी में करेl
कार्यक्रम में उपध्याक्ष आशीष गुप्ता, फेडरेशन काउंसिल सदस्य डॉ. अशोक सोनी आस्था चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत विश्वास, निदेशक परवीन जयसवाल, सचिव विराट राजा विश्वास, राजेश सोनी, दीपक कश्यप, वेद प्रकाश शर्मा डॉ. संजय कुमार सिंह, हर्ष कमलापुरी, गौतम कुमार, चंदन केसरी सहित जायन्ट्स आस्था के अन्य सदस्य भी मौजुद थे l

जांच शिविर
जायन्ट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत जायन्ट्स ग्रुप गढ़वा के द्वारा स्थानीय ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में एक ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नारायण हॉस्पिटल गुड़गांव के प्रसिद्ध सर्जन डॉ विकास केसरी ने हृदय रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दिया। उन्होंने कहा कि जायन्ट्स के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को यदि रेफर किया जाता है तो और यदि हृदय रोगी की उम्र 20 साल से कम होगी तो उसका इलाज में काफी छूट दिलाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा के अध्यक्ष श्री कमलेश गुप्ता, जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के पूर्व स्पेशल कमेटी सदस्य विजय केशरी, फेडरेशन 8 के निवर्तमान अध्यक्ष अलख नाथ पांडे, फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी एवं एम पी केसरी, फेडरेशन 8 के उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता, जायन्ट्स ग्रुप गढ़वा के निवर्तमान अध्यक्ष ध्रुव केसरी, जायन्ट्स गढ़वा के वित्त निदेशक अशोक केसरी एवं इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन दीपक केसरी विशेष रूप से उपस्थित थे।