मेराल :
मेराल प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 18 पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम को लिखित एवं हस्ताक्षरित आवेदन दिया है।
विदित हो कि मेराल प्रखंड में कुल 26 बीडीसी सदस्य है जिसमें से उप प्रमुख सहित 18 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के लिए आवेदन दिया है। पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है। शपथ लेते समय प्रमुख द्वारा जो वादा किया गया था उसके ठीक विपरीत व्यवहार एवं कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा पंचायत समिति फंड से संचालित योजनाओं में 5% कमीशन लिया जा रहा है, इसके अतिरिक्त मनरेगा के मैटेरियल पेमेंट में दो प्रतिशत तथा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा भी वसूली की जा रही है।
दीपमाला कुमारी को प्रखंड प्रमुख बनाए जाने के बाद ब्लॉक में भ्रष्टाचार बढ़ा है, जिसमें वह खुद भी सम्मिलित है। प्रमुख के कार्य एवं व्यवहार से असंतुष्ट हम सभी पंचायत समिति सदस्यों का निर्णय है कि प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी को उनके पद से हटाकर दूसरे प्रमुख का चयन किया जाए जो जनहित में कार्य कर सके। पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी से उनकी मांगों पर ध्यान देते हुए दूसरे प्रमुख का चयन कराने की मांग की है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन देने वालों में उप प्रमुख निजामुद्दीन खान , तीसर टेटूका क उर्मिला देवी, तेनार बीडीसी जगदीश राम,मेराल पूर्वी के छाया कुमारी, अरंगी के प्रदीप सिंह,बिकताम के विनोद पासवान अरंगी पूर्वी के छठनी देवी, ओखर गड़ा पूर्वी के नाजिया बीवी, खोरीडीह के बबीता देवी, चेचरिया के उर्मिला देवी, चामा पूर्वी के अमीनुद्दीन अंसारी,गोंदा के राजाराम उरांव,मेराल पश्चिम के अंचला देवी, लोवादाग के रीमा देवी बना के मीना देवी, गेरुआ पश्चिमी के नजमा बीवी गेरुआ पूर्वी सुनीता देवी हासनदाग के नंदू चौधरी, शामिल है।