मझिआंव :
जे एस एल पी एस सगमा प्रखण्ड के तत्वाधान में शानिवार को प्रखण्ड के बीरबल पंचायत भवन में सेंट्रल बैंक के माध्यम से महिलाओं का बीमा कराया गया ।
जिसमे केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत एसएचजी समूह के महिलाओं का बीमा कराया गया ।
इस शिविर में प्रखण्ड में संचालित सभी सेंट्रल बैंक सीएससी संचालकों को लगाया गया था ।
इस संबंध में पूछने पर जे एस एल पी एस के बीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि शिविर में दो सौ महिला दीदियों का बीमा कराया गया ।इस मौके पर मुख्यरूप से सीसी सुमंत कुमार बीएपी हरिसंकर के साथ सीएससी संचालक कमलेश कुमार शिवम चौबे उमेश कुमार उपस्थित थे ।